सरसींवा - ग्राम पंचायत बिलासपुर के सरपंच सचिव पर पचो द्वारा लगाया गया घोर भ्रष्टाचार का आरोप इनके द्वारा माननीय कलेक्टर बलौदाबाजार एस डी एम बिलाईगढ़ मुख्य कार्यपालन अधिकारी बिलाईगढ़ को लिखित मे शिकायत किया गया है पांचो के द्वारा लगाए आरोप के अनुसार सरपंच सचिव की मिलीभगत से इन लोगो के द्वारा लाखो रुपए का गमन बताया गया है जिसमे इनके बताये अनुसार देवता चबूतरा निर्माण के नाम से 30 हजार रुपए, आंगनबाडी क्रमांक 02 की मरमत तथा खिड़की लगवाने के नाम पर 40 हजार, आंगनबाड़ी केंद्र मे रनिंग वाटर के नाम पर 4 लाख आस पास जिसमे एक एक हाई पावर की मोटर लगा कर तीन तीन एच पी की मोटर का बिल बनवाया गया इस प्रकार के सरपंच सचिव पर बहुत सारे आरोप लगाए गए है, जिसमे शिकायत को ध्यान मे रख कर सी ई ओ साहब के द्वारा जाँच टीम गठित की गयी जिसमे AIATO श्यामलाल चेलक, AIATO राजेंद्र साहू, और उप अभियंता रितेश यादव की टीम जाँच के लिए 27-12-2021 को ग्राम पंचायत गए थे जिसमे 34 दिन बाद जाँच अधिकारिओ द्वारा जाँच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमे जाँच अधिकारी के द्वारा प्रतिवेदन मे दर्शाये जाँच अनुसार उन्हें 394990 रुपए ( तीन लाख चौरानवे हजार नौ सौ नब्बे ) रुपए की कमी पायी गयी तथा वसूली योग्य राशि पाया गया । यह ग्राम पंचायत के पंचो द्वारा गाँव के विकास तथा हित मे उठाये कदम सराहनीय है की इन्होने गाँव के हित को ध्यान मे रखते हुए भ्रस्ट सरपंच और सचिव के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए शिकायत किये तथा उनका शिकायत सार्थक भी हुआ ।
परन्तु आगे देखने योग्य बात यह है की भ्रस्ट सरपंच और सचिव पर सक्षम अधिकारी द्वारा क्या कार्यवाही किया जाता है क्योंकि सरपंच और सचिव के द्वारा लोगो के हित को रोंदते हुए स्वयं को लाभ पहुंचाने के लिए भ्रस्टाचार किये है ऐसे व्यक्ति पर क्या कार्यवाही की जाएगी क्या इन लोगो से केवल राशि की वसूली की जाएगी या फिर उक्त पंचायत मे पंचायत राज अधिनियम धारा 40 लागु करते हुए सरपंच सचिव की वित्तीय शक्ति समाप्त करते हुए सचिव को ससपेंड करते हुए सरपंच को बर्खास्त करने की प्रक्रिया करती है ।
सबसे मुख्य बात यहां है की जो वेंडर है जिसके यहां से इन लोगो के द्वारा बिल बनवाया जाता है और भ्रस्टाचार किया जाता है और उस दुकानदार के द्वारा बिना सामान दिए बिल बना कर अपना बिल जीएसटी टीन सब कुछ लोभ वास देते है भरस्टाचार मे इनका भी हाथ होता है और भ्रस्ट ए वेंडर भी है, इसलिए क्या सरपंच सचिव के साथ साथ जहा से सामान ख़रीदा गया करके फर्जी बिल बनवाया गया है और बना कर दिया गया है उन दुकानदार का लाइसेंस रद कर उन पर जुर्माना लगाना चाहिए और उन्हें जेल को शेयर करनी चाहिए ।
उक्त शिकायत के सम्बन्ध मे हमारे चैनल के द्वारा खबर चलाया गया तथा मुद्दे को उठाया गया जिसके बाद जाँच अधिकारी तथा जनपद हड़बड़ी मे आई और हमारे न्यूज़ चलाने के एक सप्ताह मे ही जाँच प्रतिवेदन जमा किया गया तथा राशि की खामी बताईये ।
रिपोर्टर क्रांति से हेमंत पटेल तथा गोपी की रिपोर्ट