विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने किया भूमि पूजन बड़े अमाकोनी से भकुर्रा मार्ग पर डब्ल्यूबीएम सड़क निर्माण के लिए 60 लाख 40 हजार की लागत का - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, March 2, 2022

विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने किया भूमि पूजन बड़े अमाकोनी से भकुर्रा मार्ग पर डब्ल्यूबीएम सड़क निर्माण के लिए 60 लाख 40 हजार की लागत का


बरमकेला; छत्तीसगढ़ अजा0 विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने आज 60 लाख 40 हजार के बड़े अमाकोनी से भकुर्रा डब्ल्यूबीएम सड़क निर्माण की भूमि पूजन कर क्षेत्रवासियों को सौगात दी है ,वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग छत्तीसगढ़ शासन के अंतर्गत बनने वाली इस सड़क से वनांचल क्षेत्र के लोगों को आवागमन के लिए सुविधा होगी और क्षेत्र का विकास होगा लंबे समय से क्षेत्रवासी सड़क की मांग कर रहे थे जो आज पूरी हुई है भूमि पूजन एवं शुभारंभ कार्यक्रम के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़, अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष,कैलाश नायक जिला पंचायत सदस्य,श्रीमती तारा अरुण शर्मा जनपद अध्यक्ष बरमकेला,श्रीमती मंजू मालाकार जनपद अध्यक्ष सारंगढ़,चंद्रकुमार नेताम सभापति जनपद पंचायत, किशोर पटेल जनपद उपाध्यक्ष, श्रीमती सावित्री पुरुषोत्तम सिदार जनपद सदस्य, हेमशंकर पटेल सरपंच, ताराचंद पटेल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, कन्हैया सारथी विधायक प्रतिनिधि महेंद्र गुप्ता,ललित नायक,श्रीमती मंजू लता आनंद श्रीमती सरिता गोपाल, भूपेंद्र ठाकुर,संपत पटेल, दिगंबर नायक जनपद सदस्य,प्रवक्ता गोपाल बाघे, सुशील पटेल, सुशील नायक ,किरण पटेल बबलू बहिदार,प्रदीप डेहरी सरपंच, रामबाबू,सीईओ जनपद पंचायत बरमकेला, राजेश तिवारी प्रभारी वन परिक्षेत्र सारंगढ़,अर्जुनलाल मेहर परिक्षेत्र सहायक बरमकेला, जितेंद्र सिंह ठाकुर सहायक परीक्षेत्र अधिकारी की गरिमामय उपस्थिति में अतिथियों ने विधिवत भूमिपूजन कर सब्बल चला कर कार्य का श्रीगणेश किये उसके बाद कार्यक्रम को जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार ने सम्बोधित किये और क्षेत्रवासियों को बधाई दी और प्रदेश सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बतलाये कार्यक्रम को जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक ने भी सम्बोधित किया और कार्य को क्षेत्र के लिए मिल का पत्थर बताए इसी कड़ी में विधायक उत्तरी जांगड़े ने कहा कि हमारी प्रदेश सरकार सभी क्षेत्र में विकास कार्य कर रही है इस सड़क के बनने से क्षेत्र वासियों को लाभ मिलेगी आगे भी क्षेत्र में चहुमुखी विकास होंगे आप सब को बधाई इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधिगण,कांग्रेस पदाधिकारी,ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer