टुण्ड्रा - बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया टुण्ड्रा नगर पंचायत मे अपने मूल भूत अधिकारों की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन..... आखिर क्या है उनकी मांग पढ़े... - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, February 26, 2022

टुण्ड्रा - बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया टुण्ड्रा नगर पंचायत मे अपने मूल भूत अधिकारों की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन..... आखिर क्या है उनकी मांग पढ़े...

 

टुण्ड्रा  - आज दिनाँक 250222 को नगर पंचायत टुण्ड्रा में बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन रखा गया , जिसमे नगर पंचायत टुंड्रा के जर जर हालात को देखते हुए , टुंड्रा निवासियों ने गिरोधपुरी मार्ग , बिलाईगढ़ मार्ग , व गिधौरी मार्ग पूरी तरह से खराब है ,,,


अच्छे हॉस्पिटल ,कालेज , और विभिन्न मांगों को अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल महोदया के नाम पत्र सौपा गया , जिसमे मुख्य अतिथि मा.श्याम टण्डन जी ( केंद्रीय प्रतिनिधि व बसपा महासचिव ) ने कहा कि संविधान में दिया गया बिजली , पानी , शिक्षा , स्वास्थ्य , सुरक्षा , रोजगार , जो बुनियादी बाते है • हमारी मांगे नही मानी गई तो अनिश्चित कालीन धरना देंगे ।


मा . जीवराज रात्रे जी ( जिला अध्यक्ष बसपा बलौदाबाजार ) ने कहा कि नगर पंचायत को हर साल करोड़ो का बजट आवंटन होता है , लेकिन टुण्ड्रा का विकास उस तरह से नही हुआ है । बच्चों को बाहर कॉलेज करने जाना पड़ता है । रोड भी बहुत खराब अ है " मा . टेकराम साहू जी ( पूर्व जनपद अध्यक्ष बिलाईगढ़ ) ने लोगो को उनके जरूरी आवश्कता पर सब को एक होने को निवेदन किया । प्रहलाद साहू जी जिला उपाध्यक्ष बसपा बलौदाबाजार ने कहा कि अब " obc समाज को रोजगार और अधिकार के मामले में और गंभीर होना चाहिए ।


देश के सभी व्यक्ति को अपने अधिकार को समझते हुए अपने अधिकारों का पूरा उपयोग करना चाहिए अपने मुलभुत अधिकार का कभी किसी को हनन न करने दे स्वयं हमारे देश के माननीय सर्वोच न्यायलय मौलिक अधिकार की  रक्षा के लिए है । अपने मौलिक अधिकारों का प्रयोग करें अपने मुलभुत सुविधाओं को हक से लड़ कर ले तथा साथ ही साथ अपने कर्तव्यों का उसी प्रकार पालन करें तथा सामाजिक एकता बनाये रहे ।


गोपी अजय रिपोर्टर क्रांति ब्यूरो रिपोर्ट बलौदाबाजार

Post Bottom Ad

ad inner footer