छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन रायपुर का सदस्यता अभियान प्रारंभ हो चुका है, छत्तीसगढ़ प्रदेश में पत्रकारों के सशक्त संगठन के रूप में छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन प्रांतीय अध्यक्ष श्री अमित गौतम जी के नेतृत्व में कार्य कर रहा है, तथा यूनियन की सदस्यता वार्षिक ₹300/-तीन सौ रुपये निर्धारित है, तथा 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक यह सदस्यता शुल्क देकर आप इसके सदस्य बन सकते हैं, सदस्यता के साथ ही आपको निर्धारित फार्म पर अपना आवेदन,
अपने संबंधित संस्थान का नियुक्ति पत्र एवं आधार कार्ड की छाया प्रति प्रेषित करना होगा, साथ ही यूनियन द्वारा प्रदेश के प्रतिष्ठित मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में यूनियन के सदस्यों के समय-समय पर चिकित्सा उपचार के दौरान छूट प्राप्त करने हेतु भी अनुबंध किया गया है, जिसका लाभ हमारे यूनियन के साथियों को प्राप्त होगा, आप भी छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन के सदस्य बने एवं आज ही इसके निर्धारित प्रपत्र पर अपना फार्म जमा करें, *यूनियन की सदस्यता संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए फार्म के ऊपर दिए गए नंबरों पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, या कि अपने संबंधित विकासखंड या जिला इकाई से भी संपर्क कर सदस्यता संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं,संपर्क नम्बर-09479245340,07000923446 है
रिपोर्टर क्रांति जुबा आपकी कलम हमारी