कार की नंबर प्लेट पर लिखा था Ex Class Monitor , लोग बोले- बस यही देखना बाकी था - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, April 11, 2022

कार की नंबर प्लेट पर लिखा था Ex Class Monitor , लोग बोले- बस यही देखना बाकी था

 

सोशल मीडिया वो जगह है जहां कुछ भी और कभी भी वायरल हो जाता है और लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेता है. इंटरनेट की इस दुनिया में मजेदार और हैरान कर देने वाली तस्वीरों और वीडियो की भरमार है. कभी जानवरों के हैरतअंगेज और रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो वायरल होते हैं, तो कभी हंस-हंसकर लोटपोट कर देने वाले दूल्हा-दुल्हन के मजेदार वीडियो. इतना ही नहीं, कई बार तो ऐसी अद्भुत और अनोखी तस्वीरें भी वायरल होती हैं, जो आपने पहले कभी न देखी हों. ऐसी ही एक तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसे देखकर आप हैरान भी होंगे और अपनी हंसी को रोक भी नहीं पाएंगे.


वायरल हो रही इस तस्वीर को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. फोटो के साथ उन्होंने मजेदार कैप्शन भी दिया है. फोटो में आप देख सकते हैं कि एक लाल रंग की पुरानी कार नज़र आ रही है. जिसमें आगे नंबर प्लेट भी है. कार काफी पुरानी है और इसकी खास बात जो है वो है इसकी नंबर प्लेट. कार की नंबर प्लेट पर लिखा है, भूतपूर्व कक्षानायक और अग्रेंजी में लिखा है एक्स क्लास मॉनिटर.

अब ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, क्योंकि अबतक लोगों ने कार की नंबर प्लेट पर लिखे हुए बहुत से टाइटल देखें होंगे लेकिन ये टाइटल तो शायद ही किसी ने पहले कभी देखा होगा. लोग इस वायरल फोटो को देख ढेरों मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- अबतक का सबसे अच्छा टाइटल. दूसरे यूजर ने लिखा- मैं तो क्लास मॉनिटर भी नहीं था, मैं क्या लिखूं ?

Post Bottom Ad

ad inner footer