सारंगढ़ ग्राम पंचायत उलखर के सरपंच के खिलाफ पारित प्रस्ताव खारिज कर दिया है अब एक बार फिर वहां सरपंच की कुर्सी संतोषी सिदार निर्वाचित सरपंच ही संभालेंगी सारंगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत उलखर की सरपंच सतोषी सिदार के खिलाफ वहां के पंचाें अविश्वास प्रस्ताव की सूचना दी थी दिनांक 18/04/2021 ग्राम पंचायत उलखर सरपंच श्री मती संतोषी के विरुद्ध 14 पंचों ने अविस्वाश के लिए आवेदन लगाया था जिसमेश्री मान तहसीलदार पीटासीन अधिकारी एवं थाना प्रभारी के उपस्थिति में निर्वाचन हुआ इसमें अविश्वाश मत हासिल नही कर पाए और अविस्वाश ध्वस्त हो गया संतोषी सिदारपुनः सरपंच के रूप में कार्य करती रहेगी आगे संतोषी सिदार ने कहा मेरे विरुद्ध अविस्वाश किये पंचों से मुझे कोई नाराजगी नही है क्योंकि एक महिला सरपंच को हटाने के लिए कुछ असामाजिक तत्वों का हाथ रहा एक महिला सरपंच को हटाना चाहे वो भी इसलिए कि सरपंच लोगों के फिजूल कमीशन को देने से इनकार कर दिया कोई इतना दबाव कब तक सहे संतोषी सिदार का कहना है आज एक सरपंच को हटाने के लिए हमारे गांव के असामाजिक तत्व एक हो गए यदि यही दिमाग पंचायत के विकाश कार्यों में लगाते तो हमारा गांव आगे बढ़ चुका होता......
Post Top Ad
Monday, April 18, 2022
Home
Unlabelled
सरपंच के खिलाफ पारित अविश्वास प्रस्ताव खारिज, कुर्सी पर संतोषी सिदार का कब्जा बरकरार...
सरपंच के खिलाफ पारित अविश्वास प्रस्ताव खारिज, कुर्सी पर संतोषी सिदार का कब्जा बरकरार...
Post Bottom Ad
सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)