सौरभ ताम्रकार जिला राजनांदगाँव सदस्यता प्रभारी नियुक्त किया गया वहीं महासमुन्द जिला प्रभारी मयंक गुप्ता ,लोचन चौहान को दी गई ब्लॉक पिथौरा की जिम्मेदारी
रायपुर: -छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ का निरंतर विस्तार किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में राजनांदगाँव, महासमुंद में भी बैठक किया गया।
बैठक मे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सेवक दास दीवान एवं प्रदेश महासचिव सुनील यादव मौजूद रहे जिन्होंने उपस्थित पत्रकारों को संगठन से संबंधित पत्रकारों के हित संवर्धन व सुरक्षा को लेकर किस तरह यह संगठन कार्य करेगा इस पर विस्तृत चर्चा करते हुए
जल्द ही पूरे छत्तीसगढ़ के गठन को लेकर सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने सौरभ ताम्रकार राजनांदगाँव, महासमुंद मयंक गुप्ता को जिला प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है इसी के
साथ पिथौरा विकासखंड प्रभारी लोचन चौहान को दिया गया है ।
उपस्थित पत्रकारों ने बैठक के दौरान बताया कि कैसे आज पत्रकार परेशानियों से जूझ रहा है और हम संगठित रहकर ही पत्रकारों के हित मे कार्य करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे । वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि समूचे पूरे प्रदेश भर में हम परिवार जोड़ने का कार्य कर रहे हैं और संगठन के माध्यम से एक परिवार के भांति संगठित होकर कार्य करेंगे।कोई भी पत्रकार साथी को परेशानी आती है उस समय पत्रकार कल्याण महासंघ मजबूती के साथ खड़ा दिखाई देगा।हम संगठन ही नहीं परिवार बनाते हैं। सब एक के लिये,एक सबके लिये को अमल मे लाते हुए कार्य करना है।
प्रदेश महासचिव सुनील यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव भारतद्वाज एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनीस लालादानी के मार्ग दर्शन में समूचे पूरे प्रदेश के विभिन्न जिलों में संगठन के विस्तार हेतु प्रदेश भर में सभी प्रदेश पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है जिसे लेकर प्रदेश के सभी जिलों मे संगठन का विस्तार किया जा रहा है।संगठन को मजबूत बनाने की दिशा मे गुलाब दीवान,शशिकान्त देवांगन ,उत्तर कौशिक, हामिद कादरी ,गेवेन्द्र काले सहित साथियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।