अंगना में शिक्षा कार्यक्रम में बच्चों ने कई गतिविधियां माताओं के सम्मुख किए प्रारंभ...... पढ़िए पूरी ख़बर....... - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, April 4, 2022

अंगना में शिक्षा कार्यक्रम में बच्चों ने कई गतिविधियां माताओं के सम्मुख किए प्रारंभ...... पढ़िए पूरी ख़बर.......


महासमुंद सोमवारको शासकीय  प्राथमिक शाला Bps & Gps कमरौद संकुल केन्द्र कमरौद  विकाशखंड बागबाहरा जिला महासमुंद छग में कक्षा पहली व दूसरी एवं तीसरी के पालकगणोंं में छात्र-छात्राओं  की माताओं को आमंत्रित किया गया। जिसमें “अंगना में शिक्षा” के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों एवं खेल के माध्यम से प्रशिक्षण एवं माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न कराया गया।सर्वप्रथम माँ सरस्वती का पूजन कर  प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया इस अवसर पर संस्था प्रमुख श्री चमन लाल साहू एवं संकुल समन्वयक  श्री रूपेश साहू, शिक्षिका श्रीमती निर्मला पटेल  द्वारा अंगना म शिक्षा विषय पर प्रकाश डाला। सभी ने महिला शक्ति को नमन करते हुए उनका स्वागत किया एवम जानकारी दी की शैक्षिक संदर्भ को लिए हुवे शासन की महत्वपूर्ण योजना है एवं प्रशिक्षण देते हुवे निर्मला पटेल


ने कहा कि अंगना में शिक्षा के माध्यम से बहुत ही सरल तरीके से बच्चों को सिखाया जा सकता है उन्होंने गृह खाद्य सामग्री का उपयोग करते हुए जोड़ना , घटानाऔर वर्गीकरण ,रंग पहचान जैसी गतिविधियों को करके दिखाया साथ स्थानीय खेल बिल्लस, लूडो , सांप सीढ़ी के माध्यम से भी प्रभावी तरीके से घर पर ही छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाने की विधि बतलाई जिससे महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया 



इस अवसर पर बच्चों को हिंदी कौशल के अंतर्गत अखबार वाचन एवं कहानी वाचन गतिविधियां भी  कराई गई एवं स्मार्ट माता का चयन भी किया गया शासकीय बालक प्राथमिक शाला कमरौद से श्रीमती गीता साहू एवं लक्ष्मी रात्रे की स्मार्ट माता में चयन किया गया एवं कन्या प्राथमिक शाला  से दानेश्वरी साहू एवं तुलेश्वरी साहू का चयन किया गया। कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती प्रेमिन ध्रुव, उपसरपंच श्रीमती मीना साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती कांति ध्रुव, शिक्षकगण श्री कीर्तन पटेल श्री भारत साहू श्री खोमन साहू जी उपस्थित रहे कार्यक्रम श्रीमती निर्मला पटेल शिक्षिका के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ उक्त जानकारी शिक्षक कीर्तन पटेल ने दी।

Post Bottom Ad

ad inner footer