कसडोल- पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ कसडोल ,लवन की बैठक विश्राम गृह कसडोल मे प्रदेश अध्यक्ष सेवक दास दीवान की अध्यक्षता मे संपन्न हुआ।
बैठक को संबोधित करते हुए दीवान ने संगठन की गतिविधियां व पत्रकार साथियों के हित मे हम किस तरह से कार्य कर सकते हैं ,इस संबंध मे विस्तार से बताया।पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के अंदर सभी जिला व ब्लॉको मे सदस्यता अभियान चलाकर पत्रकार साथियों को जोड़ कर एक परिवार बनाने का कार्य कर रही है।पत्रकार साथी व उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर हम कृत संकल्पित हैं।
आगे प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पत्रकार साथियों के प्रत्येक कार्य को लेकर हमारा संगठन गंभीर है परंतु ध्यान रहे संगठन की गरिमा को बनाये रखना हम सबकी जिम्मेदारी है।आईये हम सभी पत्रकार साथी मिलकर एक ऐसा कार्य करें कि आनेवाली पीढ़ी हमे याद करे।
उक्त अवसर पर उत्तरकुमार कौशिक प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, विजय साहू,कमल देवांगन, दिनेश मानिकपुरी,जीवन लाल रात्रे,अमीर दास मानिकपुरी,जगजीवन नारंगे,ताराचंद कठौते,अश्वनी कठौते,अशोक टण्डन,राजेंद्र धृतलहरे,प्रेमराव मराठा आदि उपस्थित रहे। सभी साथियों ने पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ की सदस्यता ग्रहण की। अगले बैठक मे पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया जायेगा।