नये थाना प्रभारी निखिल राकेझाआई पी एस को पत्रकारों ने बधाई - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 13, 2022

नये थाना प्रभारी निखिल राकेझाआई पी एस को पत्रकारों ने बधाई



बसना- महासमुन्द जिला के थाना बसना मे नव पदस्थ थाना प्रभारी निखिल राकेझा आई पी एस अधिकारी को पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष सेवक दास दीवान सहित बसना के पत्रकारों ने बधाई व शुभकामनाएँ दी है। पत्रकारों से रूबरू होते हुए आई पी एस निखिल ने बताया कि मुझे बसना थाने मे दो माह के लिये भेजा गया है।आम जनता के हित मे बेहतर कार्य करना है।क्षेत्र मेअमन शांति व्यवस्था कायम रहे।बसना क्षेत्र की समस्या के निदान हेतु मुझे कभी भी किसी समय फोन करेंगे।मै आम जनता की सेवा के लिये उपस्थित रहूंगा।उक्त अवसर पर पत्रकार साथी बसंत साव,ख्वाजा इमरान ,विकास पाटले एस डी ओ पी,लेखराम ठाकुर टी आई सहित पुलिस थाना स्टाफ उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer