बलौदाबाजार - प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले पंचायत सचिव के खिलाफ कलेक्टर जन चौपाल मे शिकायत..... - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 17, 2022

बलौदाबाजार - प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने वाले पंचायत सचिव के खिलाफ कलेक्टर जन चौपाल मे शिकायत.....

 

वर्तमान नवनिर्मित जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के बिलाईगढ़ विकासखंड जोकि बलौदाबाजार जिला से ही समस्त कार्यों का संचालन किया जा रहा रहा । सारंगढ़-बिलाईगढ़ मे व्यवस्था को देखने सामान्य और पुलिस प्रशासन द्वारा ओएसडी भेजा गया है । बिलाईगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले विभिन्न पंचायतो मे पदस्त पंचायत सचिव जोकि कुछ स्थानीय निकाय कर्मचारी और कुछ सहायक ग्रेड 3 के कर्मचारी के रूप मे पदस्त है इनके द्वारा शासन की योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे ये सभी कर्मचारी पात्रता की श्रेणी मे नहीं आते फिर भी लगभग 2-3 साल से वर्तमान समय तक इस योजना का लाभ ले रहे । अपात्र के श्रेणी मे आने के बाद भी इनके द्वारा लम्बे समय से योजना का दुरूपयोग किया जा रहा जिसको देखतु हुए आज 17/05/2022 को माननीय कलेक्टर महोदय बलौदाबाजार के समक्ष जन चौपाल मे शिकायत किया है । सचिव धनीराम, फिरोज खान, हुलासराम, फिलेश जांगड़े, सहदेव साहू,टीकाराम, रोहन, जयराम, और अन्य के खिलाफ  माननीय कलेक्टर महोदय के अनुसार इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही दंडात्मक कार्यवाही की अस्वासन दिया गया क्योंकि इससे पहले भी सचिवों के खिलाफ शिकायत हुआ जिसके बावजूद अभी तक जो सचिव योजना का लाभ के रहे है उन पर कठोर कार्यवाही करने बताया गया तथा जिला पंचायत को इसकी जाँच का निर्देश दिया गया । आज जन चौपाल मे कुल 45 आवेदन प्राप्र्त हुआ समस्त को जल्द से जल्द निपटाने की अस्वासन दिया गया ।


ब्यूरो रिपोर्ट बलौदाबाजार छ्ग

Post Bottom Ad

ad inner footer