जन चौपाल, भेंट मुलाकात : विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े कर रहे गांवों में पहुँचकर ग्रामीणों की समस्याओं का तुरंत निदान, परसदा बड़े, बरभाठा, परसकोल, परसापाली पहुंची.......... - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, May 22, 2022

जन चौपाल, भेंट मुलाकात : विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े कर रहे गांवों में पहुँचकर ग्रामीणों की समस्याओं का तुरंत निदान, परसदा बड़े, बरभाठा, परसकोल, परसापाली पहुंची..........



सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े इन दिनों सीएम भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तर्ज पर जन चौपाल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के जरिये अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुनकर उनका तुरंत निराकरण भी कर रहे हैं । कार्यक्रम के में विधानसभा क्षेत्र के ग्राम परसदा बड़े, बरभाठा, परसकोल, परसापाली पहुँचे जहां ग्रामीणों ने अपनी समस्यायें अपने विधायक को सुनाई और विधायक ने समस्याओं का तुरंत निराकरण भी किया सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने अपने विधानसभा केे गांव गांव में पहुँचकर लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनकर तुरंत उनका निराकरण भी कर रहे हैं प्रदेश में विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े की हो रही हैं वाह वाही सीएम और मंत्रियों के बाद भेंट मुलाकात कार्यक्रम के जरिये लोगों से मुलाकात कर रहे हैं ।


 इस दौरान विधायक के साथ गौ सेवा आयोग के सदस्य आदरणीय पुरुषोत्तम साहू जी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष भैया अरुण मालाकार जी, जिला पंचायत सभापति अनिका बिनोद भारद्वाज जी, जनपद उपाध्यक्ष भैया गनपत जांगड़े जी, पटवारी रेशमा वारे,जनपद पंचायत सभापति श्रीमती जानकी जायसवाल जी ,महेन्द्र गुप्ता युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष, गोलू अग्रवाल जिला युवा कांग्रेस महासचिव,मुकेश साहू, कुशल साहू,जोहित जांगड़े गाँव के सरपंच,पंच, ग्रामीणजन आदि तमाम विभाग के अधिकारी कर्मचारी व कांग्रेस कार्यकर्ता जन चौपाल में उपस्थित रहे 



विधायक के इस दौरे में सबसे बड़ी बात है कि समस्यायों का तुरन्त निराकरण भी हो रहा है अपने विधायक को अपने बीच पा कर लोग काफी प्रसन्न है । ग्रामीणों का कहना है कि सरकार की योजनाओं का लाभ उन्हें मिल रहा है लेकिन किसी कारणवश योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था । अब अपने विधायक को बताने के बाद वो समस्या भी दूर हो जा रही है ।सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के बारे में कहा कि सरकार की योजनाओं से मेरे क्षेत्र की जनता काफी खुश है । क्षेत्र की जनता को हमारी सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है । उत्तरी गनपत जांगड़े ने आगे कहा कि अगर सरकार के किसी योजनाओं का लाभ किसी भी व्यक्ति को नहीं मिल पाया तो हमारा प्रयास है कि उसको तुरंत योजना का लाभ मिले जिसके लिए हम कटिबद्ध है 



Post Bottom Ad

ad inner footer