आक्रोशित ग्रामीणों ने किया तहसील ऑफिस का घेराव…घूस मांगते हैं पटवारी... - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 31, 2022

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया तहसील ऑफिस का घेराव…घूस मांगते हैं पटवारी...



कबीरधाम। रेंगाखार जंगल व आसपास के गांवों में पानी, बिजली और मोबाइल नेटवर्क समेत कई समस्याएं हैं। इसे दूर नहीं किया जा रहा है। इस बात से नाराज गाेंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) ने सोमवार को तहसील ऑफिस का घेराव कर दिया। घेराव के दौरान ग्रामीणों ने कई समस्याएं गिनाई। उन्होंने क्षेत्र के हल्का नंबर- 4 व 5 के पटवारी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। घेराव करने पहुंचे गोंगपा के पदाधिकारियों ने बताया कि उपतहसील तरेगांव जंगल में पदस्थ पटवारी खाता विभाजन, बटांकन, फौती नामांतरण और सीमांकन के लिए किसानों से 20 से 25 हजार रुपए घूस मांगते हैं। अध्यापन व्यवस्था के लिए स्कूलों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं का अटैचमेंट खत्म करने मांग की गई। बताया कि सत्ताधारी दल के नेताओं के परिवार से ताल्लुक रखने वाले कुछेक शिक्षक अटैचमेंट खत्म होने के बाद भी मूल स्कूलों में नहीं लौट रहे हैं। गोंगपा पदाधिकारियों ने इलाके में नेटवर्किंग परेशानी को दूर करने की भी मांग की।

Post Bottom Ad

ad inner footer