छत्तीसगढ़ कलार महासभा के मीडिया प्रभारी जितेश जायसवाल ने 10वां रक्तदान कर दिया मानवता का परिचय..... - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, June 2, 2022

छत्तीसगढ़ कलार महासभा के मीडिया प्रभारी जितेश जायसवाल ने 10वां रक्तदान कर दिया मानवता का परिचय.....


राधाकृष्ण हॉस्पिटल में भर्ती महिला मरीज की संवेदनशील स्थिति में थिएटर मूवी छोड़कर जितेश जायसवाल ने अपनी खुशी न देखते हुए मानवता का परिचय देते हुए मूवी नही जाकर नवतप्पा की कड़ी धूप दोपहर में 25 की.मी की दूरी तय कर रक्तदान करने ब्लड बैंक पहुचे। महिला मरीज के लिये रक्तदान किये , जरूरतमंद लोगो के लिये अपना खून देकर किसी की जान बचाने में अहम भूमिका निभाते आ रहे है समाजसेवी जितेश जायसवाल ने अस्पताल में अपनी रक्तवीर की जिम्मेदारी का निस्वार्थ निर्वहन करते हुए अपना 10 वां रक्तदान किया ,सामाजिक कार्यकर्ता जितेश जायसवाल छत्तीसगढ़ के हर शहर में जरूरतमंदों को ब्लड मुहैया कराने को हमेशा तत्पर रहते है ,रक्तदान के क्षेत्र में भी जन जागरूकता के लिये प्रयाश करते आ रहे है व युवाओ को जागरूक कर रक्तदान के क्षेत्र में आगे ला रहे है बीमारियों से ग्रसित मरीजो को ब्लड की कमी होने पर मरीजो की जिंदगी बचाने में वे हमेशा सक्रिय रहते है और काफी छोटी उम्र से ही सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है सामाजिक कार्यकर्ता जितेश जायसवाल छत्तीसगढ़ कलार महासभा के मीडिया प्रभारी का सामाजिक दायित्व है इन्ही सामाजिक गतिविधियों को देखते हुए समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिये जितेश जायसवाल को सम्मानित किया गया है

Post Bottom Ad

ad inner footer