बरमकेला टीआई की सक्रियता से नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले युवक को महज़ कुछ ही घंटो में किया गिरफ्तार..... पढ़िए पूरी ख़बर.. - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 9, 2022

बरमकेला टीआई की सक्रियता से नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर भगा ले जाने वाले युवक को महज़ कुछ ही घंटो में किया गिरफ्तार..... पढ़िए पूरी ख़बर..


आरोपी युवक को पास्को एक्ट में भेजा गया रिमांड*

बरमकेला:नाबालिग पीड़िता अपने माता पिता के साथ बरमकेला थाना में उपस्थित होकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी मदन निषाद निवासी बरगांव, थाना सरिया के द्वारा नाबालिग पीड़िता को बहला फुसलाकर और शादी का प्रलोभन देकर भगा कर ले गया और शारीरिक संबंध बनाने की रिपोर्ट पर अपराध क्र.194/2022 धारा 363,366,376 भादवि 4,6 पास्को एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया और अपराध की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान एसपी महोदय रायगढ़ एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय सारंगढ़ के दिशा निर्देशानुसार थाना प्रभारी एल.पी.पटेल द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी की पतासाजी करने अपनी पुलिस टीम व मुखबिरों को सक्रिय कर आरोपी को गोमर्डा जंगल से आज ही महज कुछ ही घंटो में गिरफ़्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक एल.पी. पटेल, प्र.आर.245 कुंवर टोप्पो, प्र.आर.554 एडमोन खेष,आर.1165 प्रकाश गिरी गोस्वामी, आर.517 सुरेन्द्र सिदार, आर.914 अशोक पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Post Bottom Ad

ad inner footer