सरायपाली पुलिस की कार्रवाई - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, June 25, 2022

सरायपाली पुलिस की कार्रवाई

 *अवैध मादक पदार्थ नारकोटिक्स एक्ट पर सराईपाली पुलिस की  कार्यवाही 



* भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद

  

   सरायपाली-   पुलिस अधीक्षक महासमुंद विवेक शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंबुलकर साहू एवं एसडीओपी सरायपाली  विकास पाटले के मार्गदर्शन में जिला महासमुंद के अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध मादक पदार्थों पर होने वाले अपराधो  पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में थाना सरायपाली में पदस्थ निरीक्षक आशीष वासनिक को  मुखबीर के जरिये सूचना मिला कि हाट बाज़ार ताज नगर सरायपाली में एक व्यक्ति एक प्लास्टिक के झोला में अवैध रूप से मादक पदार्थ प्रतिबंधित कफ सिरफ रखा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ रवाना होकर मुखबीर के बताए निशानदेही जगह पर पहुंचकर रेड कार्यवाही किए जहां एक व्यक्ति उपस्थित मिला जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम मकसूद्दीन खान पिता तफरुद्दीन खान उम्र 45 वर्ष साकिंन वार्ड नंबर 7  ताज नगर सरायपाली   सरायपाली जिला महासमुंद  का होना बताया जिसके  कब्जे से EsKUf COUGH SYRUP 22 नग प्रत्येक शीशी में 100 एमएल कफ सिरप भरा हुआ जुमला 22 नग कीमती =3850 को जप्त किया गया जिसका पहले भी थाना सरायपाली में नारकोटिक एक्ट का प्रकरण दर्ज है आरोपियों का कृत्य नारकोटिक्स एक्ट अपराध धारा सदर का पाए जाने से थाना सरायपाली में  अपराध क्रमांक 264/2022 धारा 21 नारकोटिक एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया गया   संपूर्ण कार्यवाही मे एसआई विनोद नेताम प्रधान आरक्षक अशोक बाघ आरक्षक योगेन्द्र बंजारे कमल जांगड़े, मानवेन्द्र ढीढ़ी तुंगध्वज सिंह   व समस्त स्टाफ थाना सरायपाली का योगदान रहा।

Post Bottom Ad

ad inner footer