गोपालपुर बिजली ऑफिस अधिकतर सुर्खियों मे बना रहता है, यहां के बिजली ऑफिस के वजह से लोग बहुत परेशान है,इस क्षेत्र मे यदि बिजली एक बार कट जाती है तो आने का नाम नी है, इस एरिया मे अधिकतर देखने को मिलता है खास कर रात के समय जब दिन भर मेहनत मजदूरी कर किसान घर आता है ताकि चैन से खाकर सो सके तो यहां के बिजली विभाग वाले उन्हें चैन की सांस नहीं लेने देते थोड़ा स कही फाल्ट हुआ पूरी रात लाइट बंद कर दिया जाता है इस प्रकार का खेल हर महीने मे कम से कम 10 दिन होता रहता है अभी गोपालपुर फीडर का लाइट कल शाम 07:35 से कटा हुआ है जोकि 12 घंटा से अधिक समय बीत चूका है परन्तु लाइट आने क कोई खबर नहीं बिजली ऑफिस के फोन पर फोन करने से नम्बर हमेसा बंद आता है बिजली ऑफिस के अन्य कर्मचारी से बात करने पर सही तरीके से बात नहीं करते कुछ जानकारी चाहिए पूछना है शिकायत करना है तो ऑफिस आ कर शिकायत दर्ज करव तब जाके देखेंगे कहा जाता है, बिजली विभाग को लोगो की समस्या से मतलब नहीं रहता अपना चैन की नींद होते है बस इनको कोई मतलब नहीं जबकि बिजली विभाग के लाइन मेन तब ही काम करते है जब किसी प्रकार का फाल्ट होता है कल रात 07:35 से लाइट बंद है परन्तु अभी तक लाइट काअता पता नहीं लग रहा है लाइट गुमसुदगी का रिपोर्ट दर्ज करना पड़ेगा तब जाके पुलिस वाले ढूंढ कर लाएंगे बिजली विभाग का यह काम थोड़ी है इसलिए अभी तक बिजली विभाग अपने अपने घरों मे सो रहे है ।
Post Top Ad
Wednesday, July 27, 2022

Home
Unlabelled
गोपालपुर बिजली ऑफिस के गोपालपुर फीडर पूरी रात बंद 12 घंटे से अधिक समय तक नहीं आया लाइट लोग परेशान........
गोपालपुर बिजली ऑफिस के गोपालपुर फीडर पूरी रात बंद 12 घंटे से अधिक समय तक नहीं आया लाइट लोग परेशान........
Share This

About Technical head
Post Bottom Ad

सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)