गोपालपुर बिजली ऑफिस सब स्टेशन से क्षेत्र के आम जन बहुत परेशान परेशान रात - रात भर कर देते है बत्ती गुल........... - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 26, 2022

गोपालपुर बिजली ऑफिस सब स्टेशन से क्षेत्र के आम जन बहुत परेशान परेशान रात - रात भर कर देते है बत्ती गुल...........

 

गोपालपुर- गोपालपुर DC से क्षेत्र के आम जन बहुत परेशान है यहां के बिजली सब स्टेशन मे हमेसा कुछ न कुछ समस्या रहता है मौसम ख़राब रहा हावा पानी बिजली कड़कना चालू नहीं हुआ रहता और यहां लाइन बंद कर दिया जाता है और जब बरसात बंद हो जाता है मौसम क्लियर हो जाता है तब भी लाइट नहीं आता गोपालपुर बिलजी ऑफिस फ़ोन करने से वहा का ऑफिस नंबर हमेसा बंद आता है जब लाइन बंद होता है तो बिलजी ऑफिस का फोन भी बंद होता है। फ़ोन बंद होने के कारण जब किसी ऑपरेटर य लाइन मेन के नंबर पर पब्लिक फ़ोन कर ले तो उठाते नहीं और उठा लेते है तो सही मुँह किसी से बात नहीं करते । प्रत्येक साल बिजली विभाग द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर साल मे 2-3 दिन लाइन बंद करके सभी जगहों का मेंटेनेंस किया जाता है उसके बाद भी जब बारिस होने लगता है उससे पहले लाइन बंद कर दिया जाता है और बारिस बंद होने के बाद भी लाइन नहीं दिया जाता । अधिकांश लाइन की परेशानी रात मे होती है यदि इस एरिया मे लाइन रात मे 9-10 बजे के बाद बंद हो जाता है तो रात भर सूबा 8-10 बजने से पहले नहीं आता । सूत्रों से मिले जानकारी के अनुसार यह बताया गया की जब रात मे 10-11 बजे लाइन बंद हो जाता है किसी कारण से तो रात मे मेंटेनेंस करने के लिए कोई नहीं जाता नाईट सिफ्ट वाले आकर हजारी लगा अपने घर को चले जाते है सूबा आराम से आते है और लाइन बनाते है । गोपालपुर सब स्टेशन मे अचानक 1-2 बजे रात अला अधिकारिओ द्वारा आकस्मिक निरिक्षण करने की आवस्यकता है ताकि सचाई जानी जा सके और यदि अपने ड्यूटी मे लापरवाही करते पाए जाते है तो ऐसे लोगो को सबक सिखाया जा सके हम शासन प्रशासन से यह गुजारिश करते है की गोपालपुर सब स्टेशन से इस प्रकार लोगो को हो रही समस्या का जवाबदारी मांगे और आकस्मिक निरिक्षण कर उचित कार्यवाही करें । लोगो का यह भी कहना है की यदि इस प्रकार की समस्या का जल्दी शासन प्रशासन कोई उपाय नहीं निकालती तो बिजली ऑफिस का घेराव करेंगे फिर भी नहीं माने तो चक्का जाम हड़ताल करेंगे बिजली ऑफिस शासन प्रशासन सबके खिलाफ ।

हमारा यही अनुरोध है शासन व प्रशासन से की लोगो की समस्या को गंभीरता से लेते हुए इसका निराकरण किया जाना चाहिए । शासन व प्रशासन जानता के लिए है और जानता की समस्या को गंभीरता से लेनी चाहिए ।


खबर मे दिखाया गया इमेज कॉपीराइट हो सकती है।

Post Bottom Ad

ad inner footer