सीएम भूपेश बघेल के करीबियों के घर पर आज सुबह 6 बजे से ही आयकर विभाग ने छापेमारी कर रखी है। जहाँ रायगढ़ में ट्रांसपोर्टर रिंकू सिंह एवं नवनीत तिवारी के यहाँ छापा पड़ा है।वही सूत्रों के हवाले से खबर है कि यह संख्या और अधिक हो सकती है।
रायगढ़ में नवनीत तिवारी के घर पर आईटी की रेड
आपको बता दे कि रामगुड़ी पारा स्थित सूर्यकांत तिवारी के करीबी माने जाने वाले नवनीत तिवारी के घर में भी छापा पड़ा है। जिसमे कई प्रान्तों की गाड़ियों में लगभग 17 की संख्या में आई टी के अफसरों ने दबिश दी है।
छत्तीसगढ़ की 7 जगहों पर चल रही रेड:
इसी के साथ ही छत्तीसगढ़ के 7 जगहों में रेड हुई है। जहां आयकर विभाग की टीमों ने सुबह 6 बजे से ही दबिश दे रखी है। रायगढ़, भिलाई, कोरबा, महासमुंद जिलों में रेड की प्रक्रिया अभी भी जारी है।
इसमें मुख्यमंत्री के उपसचिव सौम्या चौरसिया के घर समेत उनके दो नज़दीकियों के घर पर छापा पड़ा है। वहीं यह भी खबर निकल के सामने आ रही है, कि भूपेश बघेल के बेहद ही करीबी माने जाने वाले सूर्यकांत तिवारी के घर समेत पांच नज़दीकियों के घर पर रेड हुई ।
इधर गुरुवार की सुबह से छत्तीसगढ़ में माहौल गरमा गया है। सीएम हाउस समेत कांग्रेसी नेताओं में हड़कंप का माहौल व्याप्त है
आपको बता दें कि इससे पहले भी 2020 में सौम्या चौरसिया के घर पर आयकर विभाग ने दबिश दी थी। उस समय भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर इसे राजनीति से प्रेरित कार्यवाही बताया था तथा नरेंद्र मोदी को इसके संबंध में पत्र लिखें थे ।
गोपी अजय रिपोर्टर क्रांति संवाददाता