कन्हैया लाल की हत्या के विरोध मे बसना बंद पूर्णतः सफ़ल
बसना- कन्हैया लाल की हत्या के विरोध व आरोपियों को फांसी की सजा दिये जाने की मांग को लेकर हिन्दू संगठनों ने 02 जुलाई को भारत बंद का आह्वान किया था। इसी कड़ी में सर्व हिन्दू समाज ने बसना बंद किये जाने को लेकर अपील की गयी थी।इस बंद का सभी व्यापारियों ,दुकानदारो ने समर्थन कर अपने अपने प्रतिष्ठान बंद किया। बजरंग दल ,विश्व हिन्दू परिषद,शिवसेना के कार्यकर्ताओ ने बंद को लेकर घूमते हुए नजर आये।बजरंग दल कार्यकर्ताओंं ने जय जय श्री राम का नारा लगाते हुए रैली भी निकाली। बसना शहर के अलावा बन्सुला ,जगदीशपुर रोड,रसोडा जीराडबरी मोड़ तक पूर्णतः बंद रहा। इधर पुलिस प्रशासन के द्वारा शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु चाक चौबंद व्यवस्था की गयी थी। विकास पाटले एस डीओ पी व्यवस्था को लेकर सक्रिय दिखे।