बलौदा बाजार/ लवन:- प्रदेश सतनामी समाज गिरौदपुरी धाम छत्तीसगढ़ ने मुख्यमंत्री से गिरौदपुरी धाम एवं समाज के लिए मांग किया। मुख्यमंत्री
छ.ग. शासन को कलेक्टर बलौदा बाजार भाटापारा छ.ग. के माध्यम से सतनामी समाज के धार्मिक आस्था का केंद्र गिरौदपुरी धाम में आज भी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। विकास कार्य कराना जरूरी है जिससे देश और विदेशों से दर्शनार्थी आकर सुविधा पूर्वक लाभ ले सके । सतनामी समाज की भावनाओ का सम्मान कर मांग पूर्ण करने हेतु सरकार से निम्न मांग प्रदेश सतनामी समाज गिरौदपुरी धाम छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष पी.डी.जहरीले अपने पदाधिकारियों के साथ मांग पत्र दिया जो निम्न है
छ.ग. में सतनामी समाज की जनसंख्या 45 से 50 लाख है फिर भी विभिन्न प्रकार की सुविधाओं से वंचित है । हमारे समाज के द्वारा सरकार से निम्न मांग पूर्ण करने हेत निवेदन किया है।
1. गिरौदपुरी धाम को विकास प्राधिकरण का दर्जा दिया जाय।
2 . बलौदाबाजार जिले का नाम संत शिरोमणी परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के नाम की घोषणा कर लागू किया जाये ।
3. SC वर्ग के लोगो को पुनः 16 प्रतिशत का लाभ दिया जाय ।
4. अमोदी एवं बरपाली से गिरौदपुरी धाम होते हुए सोनाखान तक फोरलेन सड़क का निर्माण कराया जाये साथ ही छाता पहाड़ एवं विभिन्न दार्शनिक क्षेत्र सड़क का चौड़ी करण किया जाये। पानी लाइट की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था किया जाये। जिससे दर्शनार्थियों को उचित सुविधा मिल सके।
5 . गिरौदपुरी धाम में कम से कम 2000 हजार क्षमता वाली सभागार का निर्माण कराया जाये।
6 . गिरौदपुरी में स्नातकोत्तर स्तर कालेज , छात्रावास खुलवाया जाय ,बस स्टैंड स्टापेज गिरौदपुरी धाम एवं सोनाखान में किया जाये जिससे दर्शनार्थी को आने जाने की सुविधा मिल सके।
7. देश विदेश से आने वाले दर्शनार्थियों की रुकने के लिए सर्वसुविधा युक्त धर्मशाला का निर्माण कराया जाये ।
8. असामाजिक तत्वों द्वारा बाबा गुरुघासीदास जी के निशानी जैतखाम , गुरुदवारा को नुकसान पहुंचाने वाले एवं समाज के लोगो को प्रताड़ित करने वाले लोगो के खिलाफ उचित कार्यवाही कर समाज को संरक्षण प्रदान करे।
छ.ग. सरकार को संवेदनशील सरकार कहा जाता है अतः संवेदनशीलता का परिचय देते हुए समाज की मांग को जरूर पूरा करेंगे ।
ज्ञापन देने वालो में पी.डी.जहरीले प्रदेश अध्यक्ष अन्य पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष यूथ खेलावन घृतलहरे , रामाधार जाटवर, उदेप्रकाश भारती, सुंदर सोनकर , प्रेमन प्रसाद घृतलहरे, श्रीमती ममता मिरी , श्रीमती तरुण मार्कण्डे ,श्रीमती राजकुमारी डहरिया, कमलेश राय आदि शामिल थे।