सरसींवा = बिलाईगढ़ ब्लॉक के उप स्वास्थ्य केंद्र माधाईभाठा अंतर्गत ग्राम पंचायत चकरदा मे बच्चों का रूटीन टीकाकरण हुआ सम्पन्न जिसमे सभी मितानिनो ने अपना योगदान दिया साथ ही RHO त्रिलोक साहू, RHO धनेश्वरी कठोटिया, CHO रुक्मणि साहू साथ ही मितानिन दीदी फूल बाई साहू, गणेशी टंडन, कौशियां शामिल रही! यह टीकाकरण पंचायत भवन मे पूर्ण हुआ जिसमे पालक और बच्चों की उपस्थिति रही |
सोनू साहू की ख़बर,,,,




