प्रवेश उत्सव मनाया गया
बसना- शासकीय प्राथमिक शाला आदर्श नगर बसना में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती अमरीन इल्लू गिगानी पार्षद नगर पंचायत बसना व इरफान गिगानी पूर्व पार्षद बसना विशिष्ट आतिथ्य कर कमलों के द्वारा हुआ। उक्त कार्यक्रम में नंदकुमार साहू प्रधान पाठक, शिक्षक अशोक कुमार यादव, शैलेश बघेल, मुकेश प्रधान ,श्रीमती बैजयंती नंद , कु लीलेंद्री टांडी एवम पालक श्रीमती लक्ष्मी यादव,श्रीमती रैबारी मेहर ,श्रीमती कुमारी मेहर,श्रीमती सुमति मेहर,श्रीमती नीरबाई टंडन ,श्रीमती विशाखा यादव उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन नंद कुमार साहू जी द्वारा किया गया।