बंसुला डीपा के गलियों में भर रहा बरसात का पानी
* पाईप लाइन बिछाने वाले ठेकेदार की लापरवाही का नतीजा बंसुला डीपा वासी भुगत रहे
बसना- बसना शहर से लगा हुआ ग्राम पंचायत बंसुला के डीपा पारा में बरसात की थोड़ी सी बारिश होने पर पानी भर जा रहा है। पानी के भरने से कीचड़ गंदगी हो रही है जिससे मच्छर पैदा हो रहे हैं। बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है।
बता दें कि पिछले वर्ष ग्राम पंचायत बंसुला के द्वारा मुरम पाटा गया था लेकिन नल जल योजना के तहत पाईप लाइन बिछाने ठेकेदार के द्वारा गलियों में गढ्ढा तो खोद दिया गया परन्तु गड्ढे को सही तरीके से नहीं भरने के कारण गलियों में गढ्ढा हो गया है। आने जाने वाले नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बाइक सवार राहगीरों के अनियंत्रित होकर गिरने की आशंका बनी हुई है। आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा -?