यूरिया डी ए पी खाद की हो रही कालाबाजारी किसान हैं परेशान व्यापारी हो रहे मालामाल अधिकारी हैं मेहरबान - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 12, 2022

यूरिया डी ए पी खाद की हो रही कालाबाजारी किसान हैं परेशान व्यापारी हो रहे मालामाल अधिकारी हैं मेहरबान

 



बसना- बसना शहर के अलावा क्षेत्र के दुकानों मे खाद की कालाबाजारी भारी मात्रा मे हो रही है।छत्तीसगढ़ सरकार किसानों की सुविधा के लिए अनेक प्रकार की घोषणा कर रही है।इधर खरीफ फसल के लिये किसानो को खाद नहीं मिल रहा है।यूरिया का शासकीय दर 267 ₹वहीं डी ए पी 1300₹ लगभग है लेकिन किसानों को सोसायटी मे खाद नहीं मिल रहा है।बसना क्षेत्र के किसान परेशान हलाकान हैं।इधर व्यापारी खाद को अधिक दामों पर बेच रहे हैं।खेती करना है यह किसान की मजबूरी है।मजबूर होकर किसान अधिक दामों पर खाद खरीदी कर रहे हैं।

   बता दें कि इधर कृषि विभाग के अधिकारी कार्यवाही करने मे कोई रूचि नहीं दिखा रहे हैं।इसलिये खाद बेचने वाले व्यापारी बेखौफ़ होकर खुलेआम खाद को 400 ₹  500 ₹ से अधिक दामों पर बेच रहे हैं। किसानों की कोई सुध लेने वाला नहीं है।

 बसना ,भंवरपुर के खाद व्यापारियों के दुकानों व घर मे जांच की जावे तो भारी मात्रा मे अवैध रूप से रखे खाद बरामद हो सकता है। 

  प्राप्त जानकारी के अनुसार यूरिया 265 ₹ है जिसे 700₹ मे वहीं डीएपी खाद 1300₹ है उसे 1600₹से 1700₹ तक बेचा जा रहा है। छ ग सरकार ढिंढोरा पीट रही है कि किसानों को कोई परेशानी नहीं होगी। सहकारी समिति मे पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध हो जायेगा तो आखिर क्यों नहीं हो रहा है।व्यापारियों के पास भारी मात्रा मे कहाँ से और कैसे अवैध रूप से खाद आ रहा है इसकी सूक्ष्मता से जांच होना चाहिये ताकि इसका पर्दाफाश हो सके।

Post Bottom Ad

ad inner footer