पनिका समाज की बिलासपुर संभागीय बैठक संपन्न - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, July 11, 2022

पनिका समाज की बिलासपुर संभागीय बैठक संपन्न

 मानिकपुरी पनिका समाज बिलासपुर संभाग की बैठक संपन्न


 बिलासपुर- नर्मदा भवन बसंत बिहार SECL कॉलोनी बिलासपुर में संभाग स्तरीय बैठक लोकनाथ केवड़ा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।

     बैठक का शुभारंभ सद्गुरु कबीर साहेब जी की पूजा अर्चना,दीप प्रज्जवन के साथ किया गया। युवा प्रकोष्ठ,महिला प्रकोष्ठ एवम् पदाधिकारियों के निर्वाचन के संबंध में विस्तृत विचार विमर्श किया गया। जिसमें संभाग के सभी जिलों के पदाधिकारी विद्वतजन,समाजिकजन,चिंतकजन सहित भारी संख्या में आयोजन स्थल पर शामिल हुए ।

                       छत्तीसगढ़ मानिकपुरी पनिका समाज के प्रदेश कोषाध्यक्ष  लोकनाथ केवड़ा  के मुख्य आतिथ्य एवं छत्तीगढ़ मानिकपुरी पनिका समाज के महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शांति महंत ,प्रदेश सचिव  तुलसी दास, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष  टंकेश महंत, कोषाध्यक्ष  चंद्रा दास , प्रदेश प्रवक्ता  सुमन दास मानिकपुरी सदस्य समन्वय समिति , शंकर दास महंत के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम वर्षा बाधित होने के फलस्वरूप निर्धारित समय से दो घंटे विलंब से प्रारंभ हुआ । कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवम् विशिष्ट अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर सदगुरु कबीर

 साहेब के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया गया तथा सामूहिक आरती की गई । अतिथियों के मंचस्थ होने के पूर्व विगत दिनों जांजगीर में मंजू मानिकपुरी के साथ हुए जघन्य हत्या तथा कुसमुंडा SECL कालोनी में श्री रामकिशुन दास के घर में हुए जघन्य हत्याकांड के संदर्भ में जानकारी देकर मृतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात सभी अतिथियों एवं संभाग के सभी जिलों से आए पदाधिकारियों,सामाजिक गणमान्य लोगों का पुष्प माला एवं पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया ।

                           मानिकपुरी पनिका समाज बिलासपुर के जिलाध्यक्ष महंत  लीला दास मानिकपुरी के कुशल संचालन में निस्वार्थ भाव से समाज सेवा करने वाले युवा एवं युवती से विचार आमंत्रित किया गया। तत्पश्चात सभी माननीय अतिथि गणों के द्वारा  कार्यक्रम के संबंध में सारगर्भित उद्बोधन समाजवृंद को दिया गया ।

                        कार्यक्रम में समाज सेवा के जज्बा लिए युवा और युवतियों में खासा उत्साह देखा गया। फलस्वरूप आयोजक को संभागीय पदाधिकारी युवा प्रकोष्ठ (अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,सचिव,कोषाध्यक्ष एवम सहसचिव) हेतु सात आवेदन, युवती महिला प्रकोष्ठ हेतु छः आवेदन एवं प्रौढ़ प्रकोष्ठ हेतु तीन आवेदन प्राप्त हुए ।

                       प्रदेश संगठन प्रभारी गजानंद  कुलदीप  से प्राप्त जानकारी को अवगत कराते हुए  बिलासपुर संभाग प्रभारी अध्यक्ष पी डी माणिक ने उपस्थित सामाजिक जनों को अवगत कराया कि छत्तीसगढ़ राज्य के तीन संभागों में (बस्तर संभाग,रायपुर संभाग और बिलासपुर संभाग) एक साथ और एक ही समय पर यह प्रक्रिया अपनाई गई है और समय समय पर मिले मार्गदर्शन से यह सामाजिक कार्य आप सभी के  सहयोग से संभव हो सका है ।मेरे अकेले का कुछ भी नहीं है और भविष्य में भी इसी तरह के सहयोग की अपेक्षा आयोजक गण आपसे करत है।

उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में संभाग से पधारे सभी पदाधिकारी,सदस्यगण,आमीन माताएं,उपस्थित सभी सामाजिक जन और विशेषतः निर्मल दास महंत बिलासपुर,भानु महंत रायगढ़,विक्रम माणिक मुंगेली सहित बिलासपुर जिला समिति के घनश्याम दास मानिकपुरी,राजेश के मानिकपुरी और निर्मल माणिक जिनका मीडिया के रूप में भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ़ सभी सराहनीय योगदान रहा ।



Post Bottom Ad

ad inner footer