अवैध शराब पर बसना पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, July 11, 2022

अवैध शराब पर बसना पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

 



 * अलग-अलग तीन प्रकरणों में तीन आरोपी को गिरफ्तार कर  भेजा गया जेल, आरोपियों के कब्जे से कुल 118 लीटर कीमती 30,000रु अवैध शराब जप्त


बसना- पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मेघा टेंभुरकर व  पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली  विकास पाटले के मार्गदर्शन में सभी थाना प्रभारियों को अवैध गांजा, शराब पर कार्यवाही करने का निर्देश प्राप्त हुआ है इसके परिपालन में थाना बसना में कार्यभार सम्हालते ही कुमारी चन्द्राकर टी आई के द्वारा अवैध शराब / गांजा कोचियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही किया जा रहा है । उसी तारतम्य में दिनांक 11.07.2022 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बेलडीह पठार जो अवैध महुआ शराब बिक्री के मामले में चर्चित है । भारी मात्रा में अवैध रूप से बिक्री वास्ते महुआ शराब रखा है कि सूचना पर रेड कार्यवाही करआरोपी अनिता ओगरे पति हरि ओगरे उम्र 30 साल निवासी बेल्डीह पठार के कब्जे से अपने घर बाड़ी में छुपाकर रखे 50 लीटर महुआ शराब कीमती 10,000 रु को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया वहीं दूसरे प्रकरण में आरोपी विद्याचरण ओगरे पिता तीजराम ओगरे उम्र 50 साल निवासी बेल्डीह पठार के कब्जे से एक नीला द्राम में 50 लीटर देशी महुआ शराब कीमती 10,000 रु को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

 तीसरे प्रकरण में ग्राम चनौरडीह से आरोपी विश्वामित्र बुडेक पिता शिवप्रसाद बुड़ेक उम्र 52 साल निवासी चनोर डीह के कब्जे से 50 पौवा गोवा एवं 50 पौवा देशी प्लेन शराब कुल मात्रा 18 लीटर शराब कीमती 10,000 रुपये को जप्ती कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। 

 सम्पूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर के नेतृत्व में प्र0 आर0 कमलेश ध्रुव,  प्र0आर0 मानसिंग साहू , चंचल बांसवार सहित पुलिस स्टाफ शामिल रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer