शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर सुरेन्द्र सलूजा द्वारा किया गया कब्जा - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, July 18, 2022

शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर सुरेन्द्र सलूजा द्वारा किया गया कब्जा

 


* ग्राम पंचायत अरेकेल के सीमा क्षेत्र मे रास्ते की है भूमि


* तहसीलदार ने कहा दो दिन के भीतर बुलडोजर चलवा देंगे

 

बसना- ग्राम पंचायत अरेकेल के सीमा क्षेत्र मे शासकीय भूमि पर रास्ता को तार व खंभे से घेरा कर जबरन कब्जा किये जाने का मामला सामने आया है।

   प्राप्त जानकारी केअनुसार प ह नं 35 तहसील बसना ग्राम अरेकेल स्थित भूमि ख नं 728 रकबा 0 - 60 है जो शासकीय रास्ता मद मे दर्ज है।उक्त भूमि का रकबा 125 मीटर लंबाई ×35 मीटर चौड़ाई पर सुरेन्द्र पिता करतार सिंह सलूजा निवासी बसना के द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर तार,खम्बा का घेरा लगाकर अतिक्रमण किया गया है। उक्त  रकबा व खसरा नंबर की अतिक्रमण भूमि की शिकायत ग्राम पंचायत अरेकेल के निवर्तमान सरपंच एवं पंचों के द्वारा 02 मई 2016 को तहसील कार्यालय बसना मे शिकायत किया गया था। जिस पर तहसीलदार के निर्देशानुसार पटवारी द्वारा अतिक्रमण पर सर्वे कर अवलोकन किया गया। खसरा नंबर728 रकबा 0-60 की शासकीय रास्ता मद की भूमि पर अतिक्रमण कर कब्जा किया गया है। 

 उल्लेखनीय है कि  शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर तार खंबा से घेरा कर कब्जा किया जाना ,छत्तीसगढ़ राज्य भूमि राजस्व संहिता 1959 की धारा 248 के तहत दण्डनीय अपराध है। निवर्तमान तहसीलदार के द्वारा दिनांक 6/5/2016 को सुरेन्द्र सलूजा को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाये जाने व तहसील न्यायालय मे उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने कहा था। लेकिन आज पर्यंत तक उक्त अतिक्रमण के मामले पर किसी भी प्रकार से जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया है।

   इस संबंध मे वर्तमान तहसीलदार को शिकायत कर्ता के द्वारा पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई है।जिस पर तहसीलदार ने कहा है कि दो दिन के भीतर बुलडोजर चलवा कर अतिक्रमण मुक्त करा देंगे ,परंतु दो सप्ताह बीत जाने के बावजूद उक्त शासकीय भूमि पर कब्जा को नहीं हटाया गया है न ही किसी भी प्रकार से कार्यवाही की गयी है।

   अपुष्ट सूत्रों से खबर मिल रही है कि उक्त शासकीय भूमि को कब्जाधारी के द्वारा बेचने के लिये ग्राहक तलाश की जा रही है।2016 से न्यायालय तहसीलदार बसना मे उक्त शासकीय भूमि पर अतिक्रमण संबधी केस चल रहा है।अभी तक कितने तहसीलदार बदल चुके लेकिन  किसी भी प्रकार से कार्यवाही नहीं होना अनेकों संदेह को जन्म देता है।

  जिलाधीश महासमुन्द से सख्त निर्देश है कि शासकीय भूमि पर अतिक्रमण को तत्काल हटाने की कार्यवाही की जाये। अब देखना यह है कि तहसीलदार बसना के द्वारा कार्यवाही किया जायेगा या ठंडे बस्ते में डाल दिया जायेगा।

Post Bottom Ad

ad inner footer