सरसींवा - 16 जुलाई शनिवार को स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम शा.उ.मा.विद्यालय बिलाईगढ़ स्कूल का अनुविभागीय अधिकारी (रा) के एल सोरी जी ने औचक निरीक्षण किया। स्कूल में प्रार्थना के दौरान प्राचार्य श्रीमती प्रमिला खटकर ,शिक्षकगण व विद्यार्थियों के साथ शामिल हुए। विद्यार्थियों को विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई व अनुशासन के महत्व को बतलाते हुये कहा कि आप लोगों के माता-पिता बहुत मेहनत मजदूरी करके आपके सभी जरूरतों को पूरा करते है, आपको पढ़ा-लिखा रहे है । आप सब के ऊपर आशा,विश्वास व उम्मीद है कि हमारे बेटा-बेटी अच्छे से पढ़ाई करके सफल होकर अच्छे से पद हासिल कर घर, परिवार , समाज व राष्ट्र का सेवा करेगे।इसलिए आप सब पर भरोसा है स्कूल निर्धारित समय पर संचालित हो रहा है नियमित अध्यापन कीजिए,आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
स्कूल परिसर में कोरोना के बूस्टर टिकाकरण का भी निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर टिका लगाने स्वस्थ विभाग के कर्मचारी,शिक्षक-शिक्षिकाओं और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।
सोनू साहू की ख़बर