सरसींवा- महंत श्री सरजू प्रसाद घृतलहरे जी का आज सरसींवा आगमन हुवा था आपको बता दे की महंत श्री सरजू प्रसाद घृतलहरे जी वर्तमान मे प्रदेश किसान कांग्रेस कमिटी मे महामंत्री है जोकि लोगो के बिच हमेसा सुर्खियों मे बने रहते है तथा जानता से इनका बहुत ही मधुर रिस्ता है । इनका पुरे प्रदेश मे बहुत ही लोकप्रियता है । हमेसा लोगो के मध्य जन संपर्क बनाये रहते है तथा मैदानी स्तर मे जाकर लोगो की समस्या को समझते और सहयोग करते है । जिसके कारण इनकी लोकप्रियता जमीनी स्तर मे बहुत ही खास है तथा लोगो के दिल मे इनके प्रति प्रेम, स्नेह ओतप्रोत है । पुरे क्षेत्र मे इनका एक अलग खास स्थान है । प्रदेश के लोगो से इनका मिलना जुलना उनके बिच जाना उनके साथ समय बिताना लोगो के प्रति इनका स्नेह और इनके प्रति लोगो का स्नेह एक खास स्थान बनती है । बहुत कम लोगो के बिच इस प्रकार का संबंध देखने मिलता है । जोकि वर्तमान युग मे देखना दुर्लभ हो चूका है ।
आपको बता दे की माननीय सरजू प्रसाद घृतलहरे जी का इस क्षेत्र से बरसो का एक खास रिस्ता रहा है । आपको पता होगा की इन्होने एक प्रशासनिक अधिकारी के रुप मे हमारे एरिया मे सालो तक सेवा दिए । इनके द्वारा पुलिस प्रशासन मे रहते हुए सरसींवा,भटगांव,बिलाईगढ़ मे थाना प्रभारी के रूप मे सेवा दिया तब से इनका पुरे क्षेत्र के लोगो के दिल मे खास स्थान बन चूका है हमेसा से लोगो के बिच जन संपर्क मे रहे और लोगो को निश्वार्थ भाव से सेवा किये तथा हमेसा से इनका उदेश्य रहा लोगो को जोड़ के रखना और लोगो की समस्या को जानना तथा उनका समाधान करना ।
बने रहिये हमारे रिपोर्टर क्रांति न्यूज़ मे आपको व्यक्तित्व के धनि माननीय श्री सरजू प्रसाद घृतलहरे जी के संघर्ष योगदान तथा जीवन से जल्द परिचय कराएँगे ।