* शासन प्रशासन गंभीर नहीं
बस्तर-जिले के कटेकल्याण ब्लाक मे टेटम आश्रम आज मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। जहां न ही पानी की सुविधा न ही बिजली की है।छोटे बच्चों का अंधेरे मे रहना मजबुरी बन गया है ।इस आश्रम में पीने के पानी लेने के लिए 1 कि मी दुर से जाना पड़ता है । शासन प्रशासन सिर्फ विकास का ढिंढोरा पीट रही है वहीं धरातल पर सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है। बच्चों को मुलभुत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है ,बारिश के मौसम मे सांप बिच्छु और तरह तरह के कीड़े व अन्य जहरीले जीवों का खतरा बना हुआ है। आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा ? शासन प्रशासन कब इस पर ध्यान देता है इसे समय ही बता पायेगा।