अवैध शराब को लेकर बसना पुलिस की लगातार कार्रवाई - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 17, 2022

अवैध शराब को लेकर बसना पुलिस की लगातार कार्रवाई

 


 

बसना- बसना थाना प्रभारी कुमारी चन्द्राकर जब से प्रभार ली हैं अवैध शराब , गांजा को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही हैं।

* 08 लीटर महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम पिलवापाली में लक्ष्मीप्रसाद कोसरिया नामक व्यक्ति अपने घर में अवैध रूप से बिक्री वास्ते देशी हाथ भठ्ठी निर्मित महुआ शराब रखा है कि मुखबिर सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ एवं गवाह के  मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचकर संदेही को तलब किया जो उपस्थित आये जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम लक्ष्मीप्रसाद कोसरिया पिता श्री सरजू प्रसाद कोसरिया उम्र 24 साल साकिन पिलवापाली का निवासी होना बताया व अपने घर से एक पांच लीटर वाली प्लास्टिक के पीले रंग की जरकीन मे 05 लीटर एवं एक पांच लीटर वाली प्लास्टिक के पीले रंग की जरकीन मे 03 लीटर भरी हुई हाथ भठ्ठी महुआ शराब जुमला 08 लीटर कीमती 1600 रूपये ।  को निकाल कर पेश कि जिसे जप्त कर आरोपी के विरूद्व धारा 34(2) आब0 एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । यह सम्पूर्ण कार्यवाही * निरीक्षक कुमारी चंद्राकर थाना प्रभारी थाना बसना* , के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक क्रमांक अवधराम गोयल, महिला प्रधान आरक्षक 85 चंचल बंसवार एवं स्टाफ  द्वारा की गयी ।

Post Bottom Ad

ad inner footer