आरोपियों से लूट की हुई टैक्टर की बैटरी, मोबाइल और घटना में प्रयुक्त रॉड, डंडा जप्त.....
खरसिया पुलिस 24 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को हत्या के प्रयास और लूट के अपराध में गिरफ्तार कर भेजी रिमांड पर.....
Chhattisgarh Police छत्तीसगढ़ पुलिस DPR Chhattisgarh Raigarh District L Patle Pawar Thana Kharsia Raigarh
रायगढ़ । कल दिनांक 30.07.2022 को रिपोर्टकर्ता हिमांशु अग्रवाल पिता अशोक अग्रवाल उम्र 27 वर्ष निवासी स्टेशन रोड खरसिया के द्वारा थाना खरसिया में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका ग्राम बकेली में क्रशर स्थित है जहां लूट के नियत से ग्राम बकेली के भूषण सिदार, अनिल यादव और पुष्पेंद्र सिदार दिनांक 29.07.2022 की रात रॉड, डंडा से लैस होकर क्रशर में घुसकर चौकीदार पुरुषोत्तम भारद्वाज पर प्राणघातक हमला कर गंभीर चोट पहुंचाए और चौकीदार का मोबाइल और वहां खड़ी ट्रैक्टर की बैटरी लूट कर भाग गए, रिपोर्टकर्ता की रिपोर्ट पर थाना खरसिया में आरोपियों के विरुद्ध हत्या का प्रयास व लूट का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया । थाना प्रभारी खरसिया द्वारा तत्परता दिखाते हुए आहत पुरुषोत्तम भारद्वाज का डाक्टरी मुलाहिजा कराकर रिपोर्टकर्ता हिमांशु अग्रवाल के निशानदेही पर अपने स्टाफ के साथ मौके पर जाकर मौका निरीक्षण कर आहट के खून लगे कपड़े, घटना में प्रयुक्त लोहा का पाइप व महत्वपूर्ण भौतिक साक्ष्य घटनास्थल से जप्त कर अपने स्टाफ के साथ आरोपियों की पतासाजी किया गया । शीघ्र ही तीनों आरोपी भूषण कुमार सिदार, अनिल यादव और पुरुषोत्तम सिदार को हिरासत में लिया गया । पुलिस की पूछताछ पर तीनों आरोपी अपना अपराध स्वीकार किए । आरोपी भूषण कुमार सिदार के मेमोरेंडम पर घटनास्थल से लूट किया हुआ बैटरी सेठी कंपनी का कीमत ₹7000 व आरोपी के घटना समय पहना टीशर्ट जप्त किया गया । आरोपी अनिल यादव के मेमोरेंडम पर घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा व आरोपी के घटना समय पहने कपड़े एवं आरोपी पुष्पेंद्र सिदार के मेमोरेंडम पर पीड़ित पुरुषोत्तम भारद्वाज का लूट किया हुआ विवो कंपनी का मोबाइल कीमत ₹10000 को जप्त किया गया है । तीनों आरोपियों को घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर खरसिया पुलिस द्वारा न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया । एसडीओपी खरसिया निमिषा पांडे के मार्गदर्शन पर संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी शनिप रात्रे, प्रधान आरक्षक लक्ष्मी नारायण राठौर, आरक्षक राजेश राठौर और मुकेश यादव की विशेष भूमिका रही है ।
घटना का आहत - पुरुषोत्तम भारद्वाज पिता भागवत प्रसाद भारद्वाज उम्र 22 वर्ष निवासी सलिहाभांठा थाना करतला जिला कोरबा
गिरफ्तार आरोपी- भूषण कुमार सिदार पिता बलराम उम्र 25 वर्ष, अनिल यादव पिता रसिया राम यादव उम्र 24 वर्ष, पुष्पेंद्र सिदार पिता नंदलाल सिदार उम्र 22 वर्ष तीनों निवासी बकेली थाना खरसिया जिला रायगढ़
आरोपियों से जप्त- घटना में प्रयुक्त एक लोहे का पाइप, एक नग बांस का डंडा