पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ के तत्वावधान मे गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता अलंकरण समारोह का हुआआयोजन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 1, 2022

पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ के तत्वावधान मे गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता अलंकरण समारोह का हुआआयोजन

 




* प्रदेश भर से सैकड़ों की संख्या मे जुटे पत्रकार साथी 

रायपुर- पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ के तत्वावधान मे गणेश शंकर विद्यार्थी पत्रकारिता अलंकरण समारोह व आम सभा का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष सेवक दास दीवान की अध्यक्षता मे प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर मे संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि कन्हैया अग्रवाल प्रदेश महामंत्री कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ ने कहा कि पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रथम अधिवेशन मे मुझे मंच प्रदान किया।आप सभी का हृदय से आभारी हूँ।पत्रकार साथियों की हम राजनीतिक व्यक्तिओं को जरूरत है ।सभी के समस्याओं का समाधान पत्रकार साथी करते हैं।लेकिन पत्रकारों के साथ समस्या आती है तो स्वयं संघर्ष करते दिखाई देते हैं। आप सभी पत्रकार साथियों की सेवा के लिये मै हमेशा तत्पर रहूंगा। पत्रकार साथियों के कल्याण के लिए छग सरकार को अवगत कराया जायेगा।

  प्रदेश अध्यक्ष सेवक दास दीवान ने संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता एक चुनौती है जिसका सामना हम सभी को मिलकर करना है।पत्रकार कल्याण महासंघ पत्रकार साथियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर है।सरकार से मांग की जायेगी कि अतिशीघ्र पत्रकार सुरक्षा कानून लागू हो जाये।संगठन की योजनाओ पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया।पत्रकार कल्याण कोष की स्थापना अतिशीघ्र संघ के माध्यम से की जायेगी ताकि पत्रकार साथियों को इसका भरपूर लाभ मिले। वरिष्ठ पत्रकार शशांक दुबे प्रदेश उपाध्यक्ष ने गणेश शंकर विद्यार्थी की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए आज के दौर मे पत्रकारिता कैसे किया जाना चाहिए इस पर अपना विचार रखा। प्रदेश महासचिव सुनील यादव ने संगठन और परिवार के भावार्थ को विस्तार से बताया और आगे संगठन को मजबूत बनाने की दिशा मे काम करने पर जोर दिया। समारोह को कुलेश्वर सिन्हा प्रदेश सचिव, निहारिका श्रीवास्तव प्रदेश संयुक्त सचिव, प्रदीप देवांगन,दशरथ साहू,विजय सोनी, हनुमान नायक जिलाध्यक्ष दुर्ग, बोधन भट्ठ जिलाध्यक्ष बालोद, मयंक गुप्ता महासमुन्द,प्रौनित दत्ता कोण्डागांव,खिलेन्द्र यादव,हर्षा साहू आदि ने संबोधित किया।सम्मान समारोह विभिन्न जिले से पधारे सभी साथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित  किया गया। आभार प्रदर्शन आर बी वर्मा प्रदेश संरक्षक एवं संचालन शुक्ला ने किया।

  उक्त अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रवीण खरे रायपुर, गुलाब दीवान प्रदेश उपाध्यक्ष, इस्माइल खान प्रदेश उपाध्यक्ष बलौदाबाजार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजीत सिंह बिलासपुर, उत्तर कौशिक महासमुन्द, मनोज गोयल,लक्ष्मी नारायण लहरे,कमलेश चौहान सारंगढ ,कमल देवांगन कसडोल, दासरथी चौहान ,देवेन्द्र काले,गेंदलाल मानिकपुरी,विनोद देवांगन,मधुमिता नियाल,प्राची पाण्डेय,शांति देवांगन,संजय यादव ,राजू निराला,मानसाय साहू के अलावा सैकड़ों की संख्या मे पत्रकार साथी उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer