सरकार - सरपंच लक्मण कुर्रे पीपरभावना ते मे देखिये "नरवा गरवा घुरवा बारी छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी"(गौठान) - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 10, 2022

सरकार - सरपंच लक्मण कुर्रे पीपरभावना ते मे देखिये "नरवा गरवा घुरवा बारी छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी"(गौठान)

 


गिरसा- ग्राम पंचायत पीपरभावना ते जोकि बिलाईगढ़ बलौदाबाजार अंतर्गत आता है जहा के गौठान की स्थिति आपको दिखा रहे है की सरकार किस प्रकार गौठान निर्माण को लेकर बहुत ही स्ट्रिक्ट है



और गौठान निर्माण मे लाखो रुपए दिया जा रहा ताकि अच्छे से बनाया जय और गाँव के गाय बैल सबको वहा सुरक्षित जगह उनके खाना पानी सब के लिए पर्याप्त व्यवस्था कर रहे सरकार इस योजना को लेकर बहुत ही ज्यादा सक्रिय है तथा इस योजना के साथ लापरवाही करने वाले को बिल्कुल नि बक्श रहे, वही आप लोगो को सरपंच लक्मण कुर्रे की लापरवाही दिखाते है गौठान का अभी काम चल ही रहा है और शौचालय की स्थिति तबाह हो गए है शौचालय का छत टूट गया है दरवाजा नि है और टंकी देखिये शौचालय के साथ साथ गौठान एक भी सही पैरामीटर मे नहीं बना है और गुणवत्ता हिन बनाया गया इस स्थिति को देखते हुए प्रतीत हो रहा है की इससे सम्बंधित जिनकी जवाबदारी है स्थिति को देखना गुणवत्ता को देखना उनके द्वारा भी यहां निरिक्षण नहीं किया जाता सायद TA साहब महीनों से यहां आये नहीं नहीं इंजीनियर आये है और नहीं कोई बड़े अधिकारी आये जोकि देख सकते हालत को TA की कर्तव्य है की वो उसके कार्य क्षेत्र मे चल रहे कामों का समय समय मे निरिक्षण करें परन्तु ऐसे मे समभौताः लगता है की सायद सब करप्शन मे लिप्त होंगे इसलिए देख के अनदेखा करते होंगे या फिर अपना ड्यूटी सही से नि कर रहे................ इससे सम्बंधित आगे और भी अपडेट दिया जायेगा हमारे चैनल साथ बने रहिये देखते रहिये क्या कार्यवाही की जाती है ।

Post Bottom Ad

ad inner footer