बसुंला डीपा मे दो दिवसीय झूला रथयात्रा मेला का हुआ आयोजन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, July 17, 2022

बसुंला डीपा मे दो दिवसीय झूला रथयात्रा मेला का हुआ आयोजन

 




बसना - बसना शहर से लगा हुआ ग्राम पंचायत बसुंला  के डीपा आई टीआई मैदान मे दो दिवसीय झूला रथयात्रा मेला का शानदार आरोजन हुआ। रिमझिम झड़ी फुहारों के बीच बसुंला ग्राम पंचायत अंतर्गत बसुंला डीपा आईटीआई मैदान  में पवित्र सावन मास का झूला रथ यात्रा का भव्य कार्यकम संपन्न हुआ  दोपहर 4:00 बजे से लगे मेला स्थल आईटीआई मैदान में मनोरंजन हेतु रंग-बिरंगे गुब्बारों के मध्य लुभावने मिकी माउस फिसल पट्टी बच्चों के लिए हवाई झूलना डांस सर्कस झूला, रिंग से बिस्किट जीतो कई प्रकार के खिलौनों की दुकान बच्चों को आकर्षित कर रहे थे।  प्रसिद्ध वाहकों के सुन्दर मधुर आवाज से मन्त्रमुग्ध सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से उपस्थित हजारों की संख्या मे दर्शकों ने भरपूर आनंद उठाया।  बिलासपुर (झारबंध उड़ीसा )से बाहक उर्मिला देवी तथा   धामन घुटकुरी के प्रसिद्ध गणपत बाहक रथयात्रा में वाद्ययंत्र व नाचगान से समा  बांधा। 

  सरपंच प्रतिनिधि जन्मजय साव एवं अरुण मिश्रा ने बताया कि विगत 05 वर्षों यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।ग्राम वासियों के सहयोग से ही भव्य आयोजन सफल रहा है।

Post Bottom Ad

ad inner footer