बिलाईगढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत चकरदा प ह न 35 के पटवारी बिहारी लाल देवांगन द्वारा संसदीय सचिव एवं विधायक चंद्रदेव राय के निर्देश का भी पालन नहीं किया जा रहा है। जिससे किसानों एवं आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि क्षेत्रीय विधायक चन्द्रदेव राय द्वारा जन चौपाल कार्यक्रम चलाया गया जिसमें वे न सिर्फ आम जानता से रूबरू हुए बल्कि उनकी समस्याओं का निराकरण भी किये। विधायक जी द्वारा चलाये गए इस कार्यक्रम का आम जानताओ द्वारा स्वागत करते हुए ग्रामीण अपनी समस्या को विधायक के सामने रख कर निराकरण भी पाया। ग्राम चकरदा में दिनांक.25/05/2022को आयोजित जनचौपाल कार्यक्रम के दौरान जानता द्वारा विधायक के समक्ष पटवारी के न आने एवं अक्सर अनुपस्थिति रहने की समस्या बताई। विधायक राय ने पटवारी को प्रत्येक बुधवार को ग्राम चकरदा मे जानता से रूबरू होने के निर्देश दिए मगर कार्यक्रम के एक सप्ताह भर बाद पटवारी बुधवार की गणना ही भूल गए। अब इतने महीने बाद भी ग्राम चकरदा के जनता को पटवारी का दर्शन दुर्लभ हो गया है |
बिलाईगढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत चकरदा प ह न 35 के पटवारी बिहारी लाल देवांगन द्वारा संसदीय सचिव एवं विधायक चंद्रदेव राय के निर्देश का भी पालन नहीं किया जा रहा है। जिससे किसानों एवं आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि क्षेत्रीय विधायक चन्द्रदेव राय द्वारा जन चौपाल कार्यक्रम चलाया गया जिसमें वे न सिर्फ आम जानता से रूबरू हुए बल्कि उनकी समस्याओं का निराकरण भी किये। विधायक जी द्वारा चलाये गए इस कार्यक्रम का आम जानताओ द्वारा स्वागत करते हुए ग्रामीण अपनी समस्या को विधायक के सामने रख कर निराकरण भी पाया। ग्राम चकरदा में दिनांक.25/05/2022को आयोजित जनचौपाल कार्यक्रम के दौरान जानता द्वारा विधायक के समक्ष पटवारी के न आने एवं अक्सर अनुपस्थिति रहने की समस्या बताई। विधायक राय ने पटवारी को प्रत्येक बुधवार को ग्राम चकरदा मे जानता से रूबरू होने के निर्देश दिए मगर कार्यक्रम के एक सप्ताह भर बाद पटवारी बुधवार की गणना ही भूल गए। अब इतने महीने बाद भी ग्राम चकरदा के जनता को पटवारी का दर्शन दुर्लभ हो गया है |