:- पुलिस के नाम पर वसूली करते तीन व्यक्ति गिरफ्तार
:- आरोपियों से पुलिस का नेमप्लेट व नीली बत्ती सायरन लगा स्कार्पियो वाहन जप्त
:- आरोपियों से एक नग AK 47 का जिंदा कारतूस भी हुआ बरामद
सरायपाली- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुरकर साहू एवं एसडीओपी सरायपाली विकास पाटले के मार्गदर्शन में जिला महासमुंद के अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में होने वाले अपराधो पर अंकुश लगाने एवं त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था इसी क्रम में थाना सरायपाली में दिनांक 09/07/2022 को प्रार्थी सूचक लिंगराज निराला पिता स्व. त्रिनाथ निराला उम्र 28 वर्ष जाति सतनामी साकिन जंगलबेड़ा का थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने मोटर सायकल से अपने दोस्तों के साथ ड्यूटि के लिए सिंघोड़ा से सरायपाली के लिए निकला था तो NH 53 ग्राम चट्टीगिरोला व भोथलडीह के बीच में स्कार्पियो गाड़ी नं. CG08 AK 7065 में पुलिस का नेमप्लेट एवं नीली बत्ती सायरन लगाकर खुद को पुलिस बताकर तीन व्यक्ति आने जाने वाले राहगीरों को रोककर चालान के नाम पर पैसा ले रहे थे। जिसकी सूचना मिलने पर थाना सरायपाली पुलिस द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुए NH 53 ग्राम चट्टीगिरोला व भोथलडीह के बीच पहुंचकर तस्दीक किया गया। तस्दीक पर उक्त तीनों व्यक्तियों को स्कार्पियो क्र. CG08 AK 7065 में पुलिस का नेमप्लेट लगाकर एवं नीला बत्ती सायरन लगाये हुये लोगों को रोकते हुए पकड़े। पुछताछ करने पर अपना नाम 1. रविंद्र प्रताप सिंह पिता रणविजय सिंह उम्र 32 साल साकिन सरायगनई थाना कंधई हनुमानगंज जिला प्रतापगढ उत्तर प्रदेश हाल दुबे कालोनी मोवा रायपुर, 2. भूपेंद्र प्रताप सिंह पिता राजेंद्र सिंह उम्र 36 साल साकिन टिकैतनपट्टी पोस्ट सरायआनादेव थाना जठवारा जिला प्रतापगढ उत्तरप्रदेश हाल दुबे कालोनी मोवा रायपुर,,3. वीरजीत देवांगन पिता शत्रुघन देवांगन जाति कोष्टा उम्र 22 वर्ष सा0 सुकुल दैहान थाना लालबाग जिला राजनांदगांव छ0ग0 का निवासी होना बताये। आरोपियों का कृत्य धारा 170,419 भादवि के तहत पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपियों के कब्जे से एक स्कार्पियो वाहन क्र. CG08 AK 7065 किमती करीबन 07 लाख रूपये , एक नग AK47 का कारतूस , नगदी रकम 4500रूपये, 04 नग मोबाइल किमती करीबन 35000रू. जुमला 7,39,500रूपये जप्त किया गया है।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष वासनिक , उप निरीक्षक विनोद नेताम, उप निरीक्षक अनिल पालेश्वर, सउनि तिलक सिंह ठाकुर, प्र0आर0 अशोक बाघ , आर. शिवशंकर राज, तुंगजध्वज सिंह देवान व थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।