छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी संघ के आहवान पर तृतीय चरण का आन्दोलन 25/7/2022 से 29/7/2022 तक पांच दिवसीय काम बंद,कलम बंद पूरे छत्तीसगढ़ के साथ बिलाईगढ विकास खंड में आज प्रथम दिवस दशहरा मैं आयोजित हुआ जिसमें राज्य शासन के समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी अपने कार्यालय ,संस्था,स्कूल कालेज पूर्तः बंद कर शामिल रहे।सभी ने एक स्वर में केन्द्र के समान 34 प्रतिशत का मंहगाई भत्ता एवं सातवे वेतनमान के अनुरूप गृहभाडा एवं अन्य भत्ता की मांग किया गया। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंप कर तत्काल मंगाई भत्ता एवं टी ए ,गृहभाडा स्वीकृत करने आहवान किया गया।धरना स्थल फेडरेशन के ब्लाक संयोजक बी एल चंन्द्राकर,कोषाध्यक्ष योगेन्द्र पडवार,रामकुमार,ब्लाक प्रभारी,सत्यनारायण साहू,मलेच्क्षरिम खुंटे,भारत बंजारे,रूखमन सरदार,फत्तेलाल बंजारे,शिवबंजारे,अभिनव नारंग,राजकुमार भाष्कर,पी के घृतलहरे,शेखरसुमन रात्रे,जयंती लाल कुर्रे, श्रीमति बुधनी अजय,गणेशराम साहू,भुनेशवर साहू,हेमलाल जांगडेअनुप गुप्ता सहित सैंकडो शासकीय सेवक शिक्षा विभाग ,कृषि,जनपद,स्वासथ्य, तहसील,बालविकास विभाग,नगर पंचायत,अनुविभागी अधिकारी राजस्व कार्यालय स्टाफ,पटवारी,जल संसाधन आदि सहित सभी संवर्ग के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे ।
Post Top Ad
Monday, July 25, 2022
Home
Unlabelled
छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी संघ ने काम बंद कलम बंद किया आंदोलन सभी बैठे धरने मे कहा केंद्र के सामान देवे HR और DA
छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी संघ ने काम बंद कलम बंद किया आंदोलन सभी बैठे धरने मे कहा केंद्र के सामान देवे HR और DA
Share This
About Technical head
Post Bottom Ad
सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)