सरसींवा - किसान परेशान तीन चार माह से KCC पेंडिंग जिम्मेदार कौन और लापरवाही किसकी बैंक या सहकारी समिति? 09.06.2022 को लिस्ट जारी अभी तक kcc क पैसा नहीं आया किसान के खाते मे - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 5, 2022

सरसींवा - किसान परेशान तीन चार माह से KCC पेंडिंग जिम्मेदार कौन और लापरवाही किसकी बैंक या सहकारी समिति? 09.06.2022 को लिस्ट जारी अभी तक kcc क पैसा नहीं आया किसान के खाते मे



गोपालपुर- धान उपवर्जन केंद्र गोपालपुर क्षेत्र के किसान सहकारी समिति के कार्यों तथा नखरो और कॉर्पोरेट बैंक के कामचोरी से परेशान है, किसानो के अनुसार लगभग तीन चार माह पूर्व KCC लोन के जोकि सरकार सभी किसानो को देती है प्रति वर्ष किसानो के किसानी और फसल के उत्पादन को बढ़ाने तथा खेती के समय गरीब किसानो के पास पैसा नहीं होता जिससे जुताई खाद खरीदी ओ अन्य दवाई जोकि खेत मे होने वाले किट और घास को ख़त्म कर सके ताकि उपज अच्छी हो और अच्छे गुणवत्ता के साथ फसल हो करके सरकार किसानो को प्रति वर्ष लोन देती है । गोपालपुर क्षेत्र के किसानो का कहना है की उनको KCC के लिए आवेदन दिए लगभग 3-4 माह हो चूका है परन्तु उनको अभी तक KCC नहीं मिल पाया है । कुछ किसानो को KCC की राशि मिली है लेकिन लगभग 70-75% किसानी को अभी तक राशि प्राप्त नहीं हुआ है । इस सम्बन्ध मे ग्राम पंचायत भिनोदा के किसान विजय टंडन के भाई सुरेंद्र टंडन गोपालपुर उपवर्जन केंद्र गए जहा से उनको जानकारी मिला की अभी दो लिस्ट निकला है और धीरे धीरे लिस्ट निकलने वाली है, सुरेंद्र टंडन का कहना है की हम 2-3 माह पूर्व आवेदन कर चुके है खेती का समय है पेस्टेसिड और अन्य खरपतवार नाशि किट नाशि दवाइया लेकर छिड़काव करना है इस प्रकार लेट होने मे लापरवाही किसकी है तब प्रबंधन का कहना है की हम सभी फॉर्म बैंक भेज दिए है उनके द्वारा लेट किया जा रहा तो हमारी क्या गलती है । तथा वर्तमान मे विजय कुमार टंडन के नाम KCC सेक्शन हुआ जिसे लेकर समिति के अनुसार बैंक को लिस्ट दिए आज करीबन 6-7 दिन हो चूका परन्तु बैंक लापरवाही कर रही और अब तक किसानो के खाते मे राशि नहीं पंहुचा है यही पता करने हमारे टीम बैंक गई बैंक मैनेजर के अनुसार समिति ने उन्हें शनिवार शाम लिस्ट लाके दिया जिसके कारण यह फ़ाइल लेट से आने की वजह से अभी तक पैसा किसानो के खाते मे नहीं पहुंच पाया है । बैंक और सहकारी समिति दोनों एक दूसरे का पहलु बचाते हुए एक दूसरे पर आरोप लगा रहे परन्तु इस बिच किसानो को इनकी गलती और लापरवाही के वजह से समस्याओं का सामना करना पड़ कब तक इस प्रकार से किसानो को ही परेशान किया जायेगा कोई अपनी जिम्मेदारी किसानो के प्रति नहीं मानते और कामचोरी करते है ।

सहकारी समिति गोपालपुर व कॉर्पोरेट बैंक सरसींवा दोनों ही अपने कार्यों को सही तरीका से नहीं कर रहे जिससे किसान परेशान हो रहे ऐसे कर्मचारी पर इनके ऊपर के अधिकारी और शासन प्रशासन को सख्त कदम उठाना चाहिए ताकि सिस्टम मे सुधार आ सके 

Post Bottom Ad

ad inner footer