सरसींवा- बलौदाबाजार जिला के बिलाईगढ़ अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत सरसींवा जोकि देखा जाये तो बलौदाबाजार बाजार और छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े ग्राम पंचायत होगा क्षेत्रफल और जनसंख्या दोनों के आधार पर । सरसींवा के पुलिस थाना के सामने बिजली का एक पोल है जोकि आप फोटो मे देख सकते है।
जिसमे तीन लाइन केबल आया हुआ है पोल के निचे सप्लाई होने वाले तीनो वायर को इस पोल से काट कर लटका दिया गया है और बिना किसी सावधानी के जमीन से 5-6 फ़ीट ऊपर लटकते छोड़ दिए है जिसमे यकींनन लाइन भी सप्लाई हो रहा होगा ।
यदि कोई व्यक्ति अज्ञानता वास करंट नहीं आ रहा समझ छू लिया य गलती से टच कर लिया तो उसका बिजली विभाग के कारण मृत्यु निश्चित है। जैसे की आप फोटो मे देख पर रहे होंगे की पोल मे आने वाले तीनो वायर सप्लाई के साथ यहां पर जमीन से 5-6 फ़ीट ऊपर लटक रहा है । यही पोल के बगल मे थाना सरसींवा है इसमें न थाने वाले क नजर पड़ रह न यहां के किसी नेता का जिस दिन किसी की जान जाएगी सोक मानाने क दिखावा करते हुए बिजली ऑफिस के दो चार अधिकारी कर्मचारी को ससपेंड कर देंगे परन्तु जब यहां लापरवाही दिख रही है तो शासन प्रशासन कोई कार्यवाही क्यों नहीं कर रही और बिजली विभाग वाले इस प्रकार की लापरवाही कैसे कर सकते है । इस गलती के कारण लोगो के जान माल की नुकसान हो सकती है और जान जाने के बाद उसकी भरपाई य जान वापस नहीं ला सकते । जान माल के नुकसान बाद सबकी नजर पड़ेगी और शासन प्रशासन की आंख खुलेगी तब जाके सोरी कहते हुए ससपेंड कर कार्यवाही की बात कही जाएगी । क्यों नहीं जब इनकी लापरवाही सामने दिख रही तो बिजली ऑफिस सरसींवा के JE महोदय और लापरवाही तथा जिम्मेदार लोगो को सस्पेंशन का शासन प्रशासन लेटर थमा दे ।
बने रहिये हमारे चैनल साथ और देखिये की शासन प्रशासन नींद से उठ कर कार्यवाही करती है य इस प्रकार के लापरवाही अधिकारी कर्मचारी को संरक्षण दे कर और बढ़ावा जाता है ।