*सारंगढ़ बस स्टैंड पूजा सुवीट्स में थिंनर से मिटा कर मनचाहा रेट पर समान को बेचा जा रहा भाग 1*
*ग्राहक हो जाये सावधान...?*
*चहेरे पर झुर्रियां होठों पर मुस्कान वाह पूजा सुविट्स वाले जी आप बड़े महान*
सारँगढ़- आये दिन महंगाई को लेकर हाय तौबा मची हुई है ऊपर से सारँगढ़ बस स्टैंड के पास पूजा स्वीट्स संचालक अग्रवाल द्वारा फिज़ जूस को मनमर्जी रेट में ग्राहको को बेच रहे है ,और बात यही खत्म नही होती और देखा जाए तो उस फिज़ जूस का एमआरपी रेट को थिंनर में मिटा दिया है क्योंकि अगर ग्राहक को सही रेट का पता चला तो बहस करेंगे कहते है , इसी वजह से एमआरपी को मिटा दिया गया है जरा सोचिए कि पूजा सुविट्स के मालिक के कारनामे कितने चकित करने वाला है वहीं मिली जानकारी अनुसार फीज जूस की कीमत कंपनी मे एमआरपी में 12 रूपए रखा गया और दुकानदारो को एमआरपी से कम कीमत पर मिलता है ताकि उससे बेचकर 3 से 4 रूपए के लगभग कमा लेते है लेकिन पूजा सूविट्स के मालिक धांधली करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है कंपनी की लगी एमआरपी लेवल मिटा कर उसमे और 2 से 3 रूपए की बढ़ोतरी कर मनमर्जी से बेच रहे है इतना ही नहीं 12 रूपए की एमआरपी लेकिन उस कस्टमर को 15 रूपए में देकर ग्राहकों को लूट रहे एमआरपी तो मिटा ही रहे है साथ मे एमआरपी से ज्यादा भी बेच रहे है
फूड एंड सेफ्टी विभाग को हर महीने पहुचता है काले कारनामों का लिफाफा
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार उत्पाद में किसी प्रकार की कोई हेरा फेरी हो या क्वालिटी को लेकर इन सब में पैनी नजर रखने के लिए सरकार ने अलग से विभाग बनाया है फूड एंड सेफ्टी विभाग लेकिन किया कहे जिनके कंधे पर है जिम्मेदारियों कि पायदान वहीं चोर बन बैठे है खास कर सारंगढ़ एक ऐसा जगह है जहा काले कारनामों की कमी नहीं जिसका खूब मलाई खा रहे है फूड एंड सेफ्टी विभाग सूत्रों की माने तो हर महीने कड़कते नोटो की लिफाफा पहुंचता है और विभाग ने हि खुद लिफाफा के बदले संरक्षण दे रहा है और खुलेआम काली कारनामों को अंजाम दे रहे है क्योंकि जिसे जांच करना है छापा मारना है उनके पास इतने नोट पहुंच रहे है की महीने गुजर जा रहे है गिनते गिनते तो कभी सरकारी दफ्तर से बाहर निकलने का समय ही नहीं मिलता लोगो का जानकारी ना हो जाए कहके कभी कभी इधर उधर भटक लिए करते है इतना ही नहीं जब भी कभी किसी प्रकार की कोई जानकारी देना हो जहा काली कारनामे करते कोई नजर आ जाए तो विभाग के आलाधिकारियों के पास फोन उठाने तक का भी समय नहीं मिलता