* छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के द्वारा दो सूत्रीय मांगों को लेकर दिया जा धरना
बसना- छत्तीसगढ़ कर्मचारीअधिकारी फेडरेशन बसना ने दो सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना जनपद परिसर पर ज़ारी है।
शिक्षक राजेश साव ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन के हम सभी कर्मचारियों को केन्द्र के समान महंगाई भत्ता,सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता दी जाये। शासन द्वारा हमारे सेवा शर्तों एवं मौलिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। शासन द्वारा जारी किये गये महंगाई भत्ता के आदेशों मे एवं देय तिथि का उल्लेख नहीं होने के कारण भ्रम की स्थिति निर्मित हो गई है। छ ग शासन से हम सभी कर्मचारी इस मंच के माध्यम से अपील करते हैं कि हमारी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर पूरा किया जाये।मांग पूरी नहीं होते तक हमारा धरना अनवरत जारी रहेगा।जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन की होगी।
धरना को चन्द्रहास नाग,बद्रीविशाल जोल्हे,डिजेन्द्र कुर्रे,हीराराम चौहान , खेमलाल दाता, संतलाल मुक़र्जी,यू एस पटेल,सीताराम बंजारा आदि ने संबोधित किया। धरना का संचालन शिक्षक फेडरेशन बसना के अध्यक्ष शरण दास ने किया। उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों ने धरनास्थल से मुख्यमंत्री को उनके जन्मदिन पर शुभकामनायें देते हुए मांगों को पूरी किये जाने की अपील की है।
धरनास्थल पर मुख्य रूप से पुरुषोत्तम दीवान छत्तीसगढ़िया, सदाशिव चौहान,लखन साव ,नीलाम्बर नायक,छतराम चौहान,रघुनाथ चौधरी,सुरेन्द्र निर्मलकर,अजीत कुमार प्रधान,अमर सिंह कोसरिया,वन विभाग से पाठक,नरेन्द्र साव, कंचन डडसेना पटवारी,सीता ध्रुव,श्रीमती वृन्दावती पटेल,श्वेता यादव,प्रियमंजरी कुमार,पद्मिनी साहू,संतोषी साहू,मनीषा कुमार,दिनेश डडसेना के अलावा हजारों की संख्या मे कर्मचारी उपस्थित रहे।