कोसीर में भारी बारिश के बीच आन बान शान से लहराया तिरंगा
लक्ष्मी नारायण लहरे
कोसीर।आजादी के 75 वें वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस कोसीर में धूम धाम से मनाया गया और भारी बारिश के बीच आन बान शान से तिरंगा लहराया क्षेत्रीय विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने सर्वप्रथम साहिब कम्प्यूटर कॉलेज में भारत माता,महात्मा गांधी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की तैल चित्र में माल्या अर्पण कर जयकारे लगाये उसके ध्वजारोहण कर तिरंगें को सलामी दी और नन्हे मुन्हे बच्चों के साथ फोटो खिंचाई भारी बारिश भी आजादी की जश्न को कम ना कर पाई और विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने बारिश में भीगते हुए डॉ अम्बेडकर चौक में सामुहिक ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुई व ध्वजारोहण कर बाबा सलामी दी और बाबा साहब के आदम कद प्रतिमा में माल्या अर्पण कर जयकारे लगाए और कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समस्त क्षेत्र व प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कहा कि आज हम आजादी के 75 वें वर्षगांठ मना रहे है जो हम सब के लिए गौरव की बात है आजादी दिलाने में अपने प्राणों की आहुति दी उन सभी महापुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करती हूँ आज प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी की सरकार के नेतृत्व में सभी वर्ग खुशहाल है सभी को पुनः स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई इसी कड़ी में ग्राम पंचायत भवन में सरपँच लाभों राम लहरे,शा0उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जनभागीदारी अध्यक्ष गोल्डी लहरे,कन्या हाईस्कूल श्रीमती सुनीता चन्द्रा,सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा प्रबंधक ब्रजेश सर ,सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व विधायक सुश्री कामदा जोल्हे,गाँधी चौक जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वैजन्ती लहरे,वैदिक विद्या मंदिर भगवान दास,पुलिस थाना थाना प्रभारी रूपेंद्र नारायण साय, ज्ञानोदय विद्या मन्दिर विष्णु नारायण चन्द्रा ने ध्वजारोहण कर सलामी दी ।कोसीर व आसपास में आजादी के 75 वें वर्षगांठ को पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया और समस्त शासकीय,
अर्धशासकीय संस्थाओं व घरों में ध्वजारोहण किया गया।