जिला विपणन अधिकारी के मनमानी रवैये से सारंगढ़ ब्लॉक में खाद की आपूर्ति हो रही बाधित - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 16, 2022

जिला विपणन अधिकारी के मनमानी रवैये से सारंगढ़ ब्लॉक में खाद की आपूर्ति हो रही बाधित

 



किसान व्यापारियों से ऊचें दामों में खाद खरीदने को मजबूर 


विधायक उत्तरी जांगड़े ने जिला विपणन अधिकारी व अपेक्स बैंक के अधिकारियों के ऊपर मनमाने करने का लगाया आरोप



 कोसीर। प्रदेश में अच्छी वर्षा के बाद खेतों में फसल लहलहा रहे हैं और अच्छी फसल के संकेत मिल रहे हैं लेकिन किसानों को खाद् की चिंता अब तक बनी हुई है बियासी,रोपाई के बाद किसान खेतों में खाद्य डालने के लिए लालायित है और समितियों में यूरिया ,डी0ए0पी0,पोटास,खाद नहीं पहुंचने से किसान दर-दर भटकने को मजबूर हैं शुरू से ही खाद् की संकट से सारंगढ़ अंचल के किसान परेशान हैं और जिला विपणन अधिकारी व अपेक्स बैंक सारंगढ़ के अधिकारी गहरी नींद में सो रहे है और उनके मनमाने रवैए से किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी किसानों के उन्नति समृद्धि आय बढ़ाने दिन रात योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए लगे है लेकिन विभागीय अधिकारी उनके सपनों को पलीता लगा रहे है इसका ताजा उदाहरण सारंगढ़ ब्लॉक में आसानी से देखा जा सकता है इस सन्दर्भ में क्षेत्रीय विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने विपणन अधिकारी को अवगत कराये तो उन्होंने सन्तुष्ट जवाब नही दे पाये और खाद्य उपलब्ध कराने में असमर्थता जाहिर की इस तरह विधायक के द्वारा किसानों की भीषण समस्या को अवगत कराये जाने पर जिला विपणन अधिकारी द्वारा गम्भीरता से नही लिया जाना अधिकारी की मनमानी रवैये को दर्शता है प्रयाप्त खाद्य उपलब्ध होने के बावजूद भी सारंगढ़ ब्लॉक के किसान खाद की संकट से जूझ रहे है और दर-दर भटकने को मजबूर है और ऊंचे दामों में व्यपारियो से खाद खरीदने मजबूर है किसानों के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाली विधायक उत्तरी जांगड़े ने अधिकारियों के मनमाने रवैये के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराने बात अधिकारियों से कही है अन्यथा मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री से शिकायत की बात कही है ।


क्या कहते है सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े-व्यापारियों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध हो जा रही है किसानों को मार्केट से 6 सौ रू 7 सौ रुपया में खरददारी करना पढ़ रहा है जिला विपणन अधिकारी को कई बार अवगत कराया गया फिर भी खाद उपलब्ध कराने में असमर्थ हुए व्यापारियों को कमीशन खोरी करके पर्याप्त खाद उपलब्ध कराई जा रही है उच्च स्तर में शिकायत करूंगी।

Post Bottom Ad

ad inner footer