सरसींवा –
सहकारी बैंक सरसींवा में आये दिन लिंक फैल का बहाना बनाकर किसानों को हर रोज हो रही परेशानी को देखते हुए सरसींवा भाजपा मण्डल के महामंत्री एवं पूर्व जिलापंचायत सभापति श्री रेशम कुर्रे द्वारा सैकड़ो किसानों के साथ बैंक के सामने रोड में धरना प्रदर्शन किया । प्रतिदिन किसान सुबह 8 बजे से बैंक में लाइन लगाए हुए रहते है और बैंक के भ्रष्ट कर्मचारियों द्वारा लिंक फैल कहकर उन्हें परेशान किया जाता है वही कर्मचारी शराब के नशे में हमेशा धुत होते है ।
ज्ञात हो कि जिला सहकारी बैंक सरसींवा में नेताओं और बड़े बड़े दलालो के सह में चल रहे कमीशन खोरी , आये दिन लिंक फैल कर किसानों को बैंक प्रबंधन द्वारा परेशान किये जाने से किसान हलाकान है । जिसपर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता रेशम कुर्रे ने बैंक प्रशासन के विरोध में मोर्चा खोल दिया है वहीं श्री कुर्रे ने चेतावनी दी है कि बैंक प्रबंधन अपनी हरकतों से बाज आजाये नही तो क्षेत्र के हजारों किसानों के साथ उनके द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा ।
चलिए हम आपको बताते है की लिंक फ़ैल का बहाना करके बैंक कर्मचारी और उनके दलाल क्या करते है? जब लिंक फ़ैल का बहाना बनाया जाता है तब सब एक साथ करीबी ढाबे मे जाकर बियर, शराब का मजा लेते है और चिकन मटन चलता है एक साथ गप्पे लड़ाते हुए बैंक कर्मचारी का विडिओ भी सामने आया था लेकिन इसमें बड़े बड़े नाम होने के कारण किसी ने इस ख़बर को मुद्दा नहीं बनाया!
रेशम कुर्रे महामंत्री भाजपा = बैंक मे कर्मचारी के साथ यहाँ के नेताओं और दलालो द्वारा लिंक फ़ैल करके किसानों से पैसा निकलने की बात करके किसानों से पैसा लिया जाता है वही बैंक के कर्मचारीयों ने दलाली करवाने के लिए दलाल रखे है जिनसे उनका ढाबे का खर्चा और अइयाशी करने मे सहयोग मिलता है !
सोनू साहू की ख़बर,,,, सरसींवा