कबीर कुटी बढ़ाई पारा मे मानिकपुरी युवा प्रकोष्ठ महानगर के पदाधिकारियों हुआ मनोनयन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, August 31, 2022

कबीर कुटी बढ़ाई पारा मे मानिकपुरी युवा प्रकोष्ठ महानगर के पदाधिकारियों हुआ मनोनयन

 



रायपुर -  सदगुरु कबीर भवन बढ़ाईपारा में मानिकपुरी पनिका समाज युवा प्रकोष्ठ का  बैठक आयोजित किया गया। जिसमे लगभग सभी परिक्षेत्र/इकाई के युवा , बैठक में सम्मिलित हुए, एवं महानगर के सभी युवाओं ने एकता के लिए समर्थन दिया।


महंत श्री राजू दास जी को युवामंच द्वारा सभी धार्मिक कार्यों की जिम्मेदारी देते हुए युवामंच महानगर के मुख्य महंत के रूप में स्वीकार किया गया तत्पश्चात पांच पनिका के रूप में डेनिस ,मनीष  अमोल , हीरा , दिनेश जी महानगर युवामंच का मार्गदर्शन करेंगे, कार्यकारिणी में सलाहकार का दायित्व निभायेंगे।


वही युवामंच महानगर के लिए प्रीतमदास को संरक्षक, प्रेम मानिकपुरी को संयोजक, तुलसी दास  को मुख्य सलाहकार, बसंत को संगठन प्रचारक के पद पर कार्य भार सौंपा गया ।


 इसी कड़ी में 

हरमेश मानिकपुरी  को अध्यक्ष पद के लिए, महेंद्र दास  को उपाध्यक्ष पद के लिए, करण मानिकपुरी को सचिव पद के लिए, विजय दास को संयुक्त सचिव पद के लिए, सुरेंद्र दास को कोषाध्यक्ष पद के लिए,   प्रवक्ता पद के लिए युवा भाईयो की सर्वसम्मति से मनोनित किया गया 


 सभी पदाधिकारियों का मनोनयन,  युवामंच की बैठक में सम्मिलित सभी युवाओं की स्वीकृति से हुआ, एक नए जोश के साथ मानिकपुरी पनिका समाज युवामंच महानगर का गठन आज संपन्न हुआ।

Post Bottom Ad

ad inner footer