मान. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्धारा सोनाखान के नवीन नाम शहीद वीर नारायण सिंह धाम सोनाखान एवं गिरौधपुरी का नवीन नाम बाबा गुरुघासीदास धाम गिरौधपुरी घोषणा करते ही समस्त क्षेत्रवासियो में खुशी कि लहर व्याप्त है ॥ आज सर्वआदिवासी समाज एवं सतनामी समाज के सैंकड़ो जनप्रतिनिधियो द्धारा निज निवास बालपुर आकर मान. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी और मेरा पुष्पगुच्छ भेंट कर आभार प्रकट किया गया ॥