ग्राम चकरदा में युवाओं द्वारा अंतिम श्रावण सोमवार अवसर पर प्रसाद वितरण किया गया
सरसींवा = बिलाईगढ़ अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चकरदा में अंतिम श्रावण सोमवार के उपलक्ष में सोनू साहू युवा पत्रकार और गांव के युवाओं द्वारा ग्राम खीर पुरी बनाकर सावन सोमवार के अंतिम अवसर में सभी युवा साथी द्वारा प्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें मुख्य नारियल, खीर और पूड़ी वितरण किया गया | युवाओं द्वारा हर वर्ष शावन सोमवार में शिव भगवान को प्रसाद अर्पित करके पूरे गांव एवं राहगीरों को प्रसाद वितरण किया जाता है इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी युवा साथी प्रसाद वितरण किए युवा साथियों में मुख्य गांव के चैतराम साहू,घनश्याम साहू, भूपेन साहू, फुलेश्वर साहू,भुनेश्वर भारती,सुभाष साहू, परमेश्वर साहू, अमृत साहू, गंगाधर सोनी, हरीश साहू, महेंद्र सोनवानी,कामता साहू,युवा पत्रकार सोनू साहू की उपस्थिति रही