पत्रकार कल्याण महा संघ के प्रदेश कार्य समिति सदस्य बने प्रदीप देवांगन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 8, 2022

पत्रकार कल्याण महा संघ के प्रदेश कार्य समिति सदस्य बने प्रदीप देवांगन


,

पत्रकारों ने दी बधाई,


बिलाईगढ -छत्तीसगढ़ के सबसे तेज उभरता हुआ संगठन पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ में प्रदेश संगठन सदस्य बनने पर बिलाईगढ़ के पत्रकारो ने बधाई दी वही संगठन में पत्रकारों के हित मे हमेशा खडे रहने की बात करते हुए प्रदीप ने कहा मैं सभी का धन्यवाद देता हूं एवं ब्लॉक जिला सहित प्रदेश के पत्रकारों के हित मे हमेशा खड़ा रहूंगा एवं उनकी समस्याओं से प्रदेश व प्रशासन को अवगत कराता रहूंगा।

वही प्रदेश अध्य्क्ष सेवक दास दीवान जी एवं प्रदेश महा सचिव सुनील यादव ने जो मुझ पर विश्वास जताया है उसे पूरा करूँगा।

   प्रदीप के प्रदेश स्तर में शामिल होने से बिलाईगढ़ के पत्रकारों में हर्ष व्याप्त है।अपने बीच के जमीनी स्तर से जुड़े पत्रकार को प्रदेश स्तर तक पहुंचने में बिलाईगढ़ पत्रकार कल्याण महा संघ के सदस्यों ने खुशी जाहिर शुभकामनायें दी है।

Post Bottom Ad

ad inner footer